राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सरे बाजार युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो हुआ वायरल, मामले में 4 गिरफ्तार - Youth Beaten Up Due To Old Rivalry

Youth Beaten Up Due To Old Rivalry, पुरानी रंजिश में युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रविवार को हरकत में आई धौलपुर पुलिस ने आरोपियों की शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार किया. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, फिलहाल पुलिस आरोपियों से इस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है.

Youth Beaten Up Due To Old Rivalry
युवक की बेरहमी से पिटाई (ETV BHARAT Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 14, 2024, 9:33 PM IST

युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो हुआ वायरल (ETV BHARAT Dholpur)

धौलपुर.निहालगंज थाना क्षेत्र के राजाखेड़ा बाईपास पर बीते 9 जुलाई को युवक की बेरहमी से पिटाई मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल, रविवार को वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. उसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों की शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. वहीं, फिलहाल गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

निहालगंज थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि 9 जुलाई को 24 वर्षीय युवक संदीप पुत्र रविंद्र सिंह अपने गांव बरेह मोरी से धौलपुर शहर आया था. राजाखेड़ा बाईपास पर बाजार में दिनदहाड़े घात लगाकर दो बाइकों पर आए चार बदमाशों ने संदीप को रास्ते में रोक लिया. उसके बाद बदमाशों ने संदीप की लात, घुसों और बेल्ट से पिटाई की. उसके बाद युवक को वहीं छोड़कर आरोपी फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें -चोरी के शक में दो युवकों की खंभे से बांधकर पिटाई, वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस

वहीं, पीड़ित संदीप ने चारों नामजद आरोपियों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने रविवार को मारपीट के आरोपी पुनीत उर्फ बिट्टू (24), शिव शंकर (26) आकाश (28) और प्रशांत (24) को गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी ने बताया कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. उन्होंने कहा कि मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है.

ऐसे हुई आरोपियों की गिरफ्तारी :पीड़ित संदीप ने मारपीट के तुरंत बाद चारों आरोपियों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. बावजूद इसके पहले पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की. हालांकि, पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. वहीं, रविवार को घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. उसके बाद हरकत में आई पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details