नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में नाम बदलकर युवती का शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है. आरोपी युवक का असली नाम तालिब हसन है, जो नोएडा में सैल्समैन है. उस पर आरोप है कि उसने अपना नाम बदलकर एक युवती से दोस्ती की और उसका शारीरिक शोषण किया. लंबे वक्त तक वह पीड़िता का शोषण करता रहा और फोटो और वीडियो भी बना लिए, जिसके माध्यम से वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने रेप और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मामला गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके का है. पुलिस के मुताबिक, पीड़िता की फरवरी 2020 में मुलाकात हुई थी. तालिब ने अपना नाम अंकित बताया. उसने बताया कि नोएडा में सेल्समैन है. 4 से पांच महीने बाद एक दिन अंकित ने पीड़िता को होटल में बुलाया, जहां उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया.
आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने फोटो और वीडियो भी बना लिए. जिसके बाद वह पीड़िता को ब्लैकमेल करता रहा. थोड़े दिनों बाद पीड़िता को पता चला कि आरोपी का नाम अंकित नहीं, बल्कि तालिब हसन है जो मुरादाबाद का रहने वाला है और फिलहाल गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में रहता है. ब्लैकमेल से परेशान होकर युवती ने पुलिस से शिकायत की.