नई दिल्ली:गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके के अर्थला पेट्रोल पंप पर एक युवक द्वारा अपनी महिला मित्र के साथ मारपीट की. इसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दोनों मारपीट करता नजर आ रहा है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, आरोपी अपनी महिला मित्र के साथ अर्थला पेट्रोल पंप पर था. तभी उसके मोबाइल पर किसी अन्य महिला मित्र का फोन आ गया. इस कॉल को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो कुछ ही पलों में विवाद में बदल गई. इस घटना को आसपास मौजूद कुछ लोगों ने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड कर लिया.
घटना के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज की गई. इस मामले में साहिबाबाद के एसीपी रजनीश उपाध्याय ने कहा, “हमने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, और जांच जारी है. आप को बता दें कि आरोपी और महिला मित्र पिछले काफी समय से साथ रह रहे थे.