गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां घर से एक 23 वर्षीय युवती के शव को बरामद किया गया है. शव मिलने के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
हथुआ थाना क्षेत्र का मामला: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के सोहागपुर गांव में गुरुवार को एक युवती का शव उसके ही कमरे से पुलिस ने बरामद किया. वहीं, बरामद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया और पूरे मामले की जांच में जुट गई है. मृतका की पहचान हथुआ थाना क्षेत्र के सोहागपुर गांव निवासी मोहर राम की बेटी 23 वर्षीय मीरा कुमारी के रूप में की गई है.
काम को लेकर भाभी से हुआ विवाद:बताया जा रहा कि सोहागपुर गांव निवासी मोहर राम की 23 वर्षीय बेटी मीरा कुमारी का उसकी भाभी के साथ बुधवार की रात घरेलू काम को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद युवती मीरा कुमारी खाना खाए बिना ही अपने कमरे में सोने चली गई. वहीं, गुरुवार को जब युवती का कमरा नहीं खुला तो परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से दरवाजे को खुलवाया.