राजाखेड़ा (धौलपुर): जिले के राजाखेड़ा के गांव सोनपाल का पुरा में युवती को गोली मारने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बताया कि युवती को गोली मारने वाला उसका सगा भाई है. उसने अवैध हथियार के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया था. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में युवती घायल हो गई थी.
राजाखेड़ा थानाधिकारी वीर सिंह ने बताया कि गत 16 सितंबर को राजाखेड़ा थाने पर कमल सिंह बघेल निवासी सोनपाल का पुरा द्वारा एक लिखित रिपोर्ट दी थी जिसमें बताया कि उसकी लड़की अल्पना घर के अंदर थी. जब वह रात में बरामदे में आई, तो अज्ञात बदमाशों द्वारा मकान के सामने की छत से फायरिंग कर युवती को गोली मार दी. गोली उसके दाहिनी तरफ कमर के नीचे लगी. घटना के बाद विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.