शिमला:ठियोग में पुलिस ने एक नशा तस्कर को चिट्टे के साथ पकड़ा है. आरोपी उत्तराखंड का रहने वाला बताया जा रहा है जिसकी उम्र 20 साल है. आरोपी के कब्जे से करीब 76 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है.
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई
बुधवार को पुलिस टीम ठियोग में गश्त पर थी. इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक बाइक पर सवार होकर भारी मात्रा में चिट्टे की सप्लाई के लिए जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई और युवक को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. युवक जैसे ही अपनी बाइक CH:01 CP 7096 से रहीघाट के पास पहुंचा तो पुलिस ने युवक को शक के आधार पर जांच के लिए रोका. इस पर युवक घबरा गया. पुलिस को तलाशी के दौरान युवक से 76 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ.