धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के नगरकोट में स्थित ऐतिहासिक कांगड़ा किले के महाराजा संसार चंद म्यूजियम में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने बीती रात म्यूजियम के एग्जॉस्ट फैन को निकालकर अंदर प्रवेश किया और वहां से चांदी के खड़ाऊ (चांदी की चप्पल) समेत 30 बेशकीमती पुरातन वस्तुओं की चोरी कर ली. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस म्यूजियम में लगी CCTV फुटेज को खंगाल रही है. हालांकि सीसीटीवी फुटेज में चोरों की पहचान नहीं हो पा रही है. फुटेज में तस्वीरें बहुत धुंधली नजर आ रही हैं. पुलिस ने अब तक जांच में पाया है कि इस चोरी की घटना को दो लोगों ने अंजाम दिया है.
राजा-महाराजाओं की रिवाल्वर भी चोरी
जानकारी के मुताबिक चोरी किए गए सामान में राजा-महाराजाओं के समय की पुरानी रिवाल्वर, खड़ाऊ, चांदी के जेवरात, पूजा का सामान, कई धातुओं से बनी कीमती वस्तुएं, चांदी की ट्रे इत्यादि चोर उड़ा ले गए.
चोरों का पता लगाने के प्रयास जारी
ASP कांगड़ा बीर बहादुर ने बताया "चोरी की सूचना मिलते ही कांगड़ा पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चोरों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. चोरी की गई सभी वस्तुएं प्राचीन और दुर्लभ हैं, इसलिए इनकी वास्तविक कीमत का आंकलन करना मुश्किल है. पुलिस चोरों को पता लगाने में जुटी है."
ये भी पढ़ें: हिमाचल में एक महिला का हुआ ब्लाइंड मर्डर, ननद ने शव देखकर थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट