संभल: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बचाव करते हुए कहा कि भाजपा से ज्यादा बाबा साहब का सम्मान किसी ने नहीं किया. सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर हुई कार्रवाई को सही करार देते हुए कहा कि कानून सबके लिए बराबर है. वार्ड सभासद से लेकर मंत्री तक जो भी गलत काम करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. कार्तिकेय मंदिर के कपाट खुलने पर कहा कि जहां मंदिर है वहां पूजा होनी चाहिए.
बता दें कि सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर संभल सदर के मोहल्ला हल्लू सराय स्थित चौधरी चरण सिंह पार्क पर पूर्व पीएम की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण सिंह ने चौधरी साहब को नमन किया. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बचाव करते हुए कहा कि गृह मंत्री के बयान का गलत अर्थ निकाला जा रहा है. भाजपा से ज्यादा बाबा साहब का सम्मान कौन कर सकता है.
जिन्होंने विदेश में मूर्ति लगवा दी, जिन्होंने उनकी जन्मभूमि पर इतना काम किया मोदी और भाजपा ने बाबा साहब को इतना सम्मान दिया है. आजादी के बाद किसी ने नहीं दिया है. किसान आंदोलन के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसानों की बेहतरी के लिए प्रधानमंत्री और सीएम योगी ने बहुत काम किया है. जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है प्रत्येक क्षेत्र में विकास हुआ है. किसानों को ऋण देने की सुविधा भी बढ़ी है.