उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वृक्षारोण महाअभियान के बाद योगी सरकार का पेड़ बचाओ अभियान, 14 जनवरी तक चलेगा कार्यक्रम - GOVERNMENTS TREE SAVING CAMPAIGN

वन मंत्री ने 14 जनवरी तक पेड़ बचाओ अभियान चलाने का किया ऐलान, वृक्षारोण महाअभियान में लगाए पौधों का किया जाएगा संरक्षण

Etv Bharat
योगी सरकार का पेड़ बचाओ अभियान (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 8, 2024, 10:42 PM IST

लखनऊ:पर्यावरण संरक्षण की ओर एक और कदम बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार 36.80 करोड़ पौधरोपण के बाद अब पेड़ बचाओ अभियान चलाएगी. 14 जनवरी तक ये अभियान चलेगा. वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान और जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने मंगलवार को कुकरैल नदी तट पर स्थित ‘‘सौमित्र वन’’ में किया. उन्होंने सौमित्र वन में पहले से लगाए गए पौधों का भी निरीक्षण किया.

कुररैल में वन मंत्री अरुण सक्सेना ने कहा कि, तीन अक्टूबर से 14 जनवरी तक पेड़ बचाओ अभियान त्रैमास का आयोजन किया जा रहा है. इसके आयोजन में वृक्षारोण महाअभियान में लगाए गए पौधों की देख-भाल और सुरक्षा का कार्य किया जायेगा. मंत्री सक्सेना ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि, पूरे उत्तर प्रदेश में जितने भी पेड़ लगाये गये हैं, उनका विशेष ध्यान रखा जाय, क्योंकि ये पेड़ मां के नाम से लगाये गये हैं और मां से बढ़कर दुनिया में कुछ भी नहीं है. उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वह खुद जिलों का दौरा कर लगाए गए पौधों की स्थिति को देखेंगे. इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

पेड़ बचाओ अभियान त्रैमास कार्यक्रम के दौरान प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभाग के अध्यक्ष सुधीर कुमार शर्मा, पीसीसीएफ वन्य जीव संजय श्रीवास्तव, एमडी वन निगम सुनील चौधरी, पीसीसीएफ कार्ययोजना अशोक कुमार, उत्तर प्रदेश वन निगम के महाप्रबंधक संजय पाठक, सीसीएफ लखनऊ मंडल रेनू सिंह मौजूद रहीं.

यह भी पढ़ें:एमएस स्वामीनाथन ने अमरावती में लगाया था बरगद का पेड़, 48 साल बाद बन चुका है विशालकाय वृक्ष - Tree Planted By MS Swaminathan

ABOUT THE AUTHOR

...view details