उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

योगी सरकार टाइगर रिजर्व के 150 से अधिक गांवों में लगाएगी स्ट्रीट लाइट्स, जंगली जानवरों के हमलों से मिलेगी राहत - Tiger Reserve Villages Street light

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 28, 2024, 6:05 PM IST

योगी आदित्यनाथ सरकार चारों टाइगर रिजर्व (Dudhwa Tiger Reserve) के 150 से अधिक गांव के आसपास स्ट्रीट लाइट लगवाएगी, जिससे लोगों को जंगली जानवरों के हमले से राहत मिल सके.

Photo Credit- ETV Bharat
सीएसआर फंड से 12 अगस्त से यह काम शुरू हुआ है. (Photo Credit- ETV Bharat)

लखनऊ: जंगली जानवरों से आम नागरिकों के जीवन को खतरा पैदा होने लगा है. जंगली जानवर लोगों पर हमलावर हो रहे हैं. जंगली इलाकों के पास तो अंधेरे में बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं. इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसे लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार चारों टाइगर रिजर्व के 150 से अधिक गांव के आसपास स्ट्रीट लाइट लगवाएगी, जिससे लोगों को जंगली जानवरों के हमले से राहत मिल सके.

स्ट्रीट लाइट्स लगाने के लिए निजी कंपनियां सरकार से समझौता कर रही हैं. यही निजी कंपनियां इन गांव में स्ट्रीट लाइट्स लगाने का काम करेंगी. प्रदेश सरकार और भारत केयर्स के बीच एमओयू हुआ है, जिसके तहत भारत केयर्स एनजीओ अपने सीएसआर फंड से दुधवा, पीलीभीत, अमानगढ़ व रानीपुर टाइगर रिजर्व के आसपास के संवेदनशील गांवों में स्ट्रीट लाइट लगा रहा है. यह स्ट्रीट लाइट सिग्निफाई की तरफ से उपलब्ध कराई गई हैं.

जंगली जानवरों से आम नागरिकों के जीवन को खतरा पैदा होने लगा है. (Photo Credit- ETV Bharat)

पीलीभीत टाइगर रिजर्व के पास अति संवेदनशील गांवों में लाइट लगाने का कार्य शुरू हो गया है. शेष स्थानों पर मार्किंग व सर्वे का कार्य चल रहा है. योगी सरकार का यह कदम रात में गांवों में प्रवेश करने वाले जंगली जानवरों से संघर्ष को रोकने और सुरक्षा में काफी कारगर साबित होगा. पीलीभीत टाइगर रिजर्व के पास मानव वन्य जीव संघर्ष को लेकर अतिसंवेदनशील गांवों में स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही हैं. टाइगर, तेंदुआ जैसे कई जानवरों के खतरों को भांपते हुए यह लाइट्स लगाई जा रही हैं.

डीएफओ मनीष सिंह ने बताया कि भारत केयर्स के सीएसआर फंड से 12 अगस्त से यह काम शुरू हुआ है. 50 गांवों के समीप 200 से अधिक स्ट्रीट लाइट्स लगाई जा चुकी हैं. यहां गांवों में 750 से अधिक लाइट्स लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है. मनीष सिंह के मुताबिक पंडरी, भैरों, गोयल कॉलोनी, माला कॉलोनी, जमुनिया, मंदारी गांवों में स्ट्रीट लाइट लगाई जा रही है. अब तक मंदारी में 16 से अधिक लाइट लगाई जा चुकी हैं. शेष स्थानों पर भी लाइट लगाने का कार्य तेजी से पूरा होगा.

ग्रामीणों को जंगली जानवरों से बचाने की कोशिश दुधवा टाइगर रिजर्व के समीप 60 से अधिक गांवों में एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी. अपर मुख्य वन संरक्षक ललित कुमार वर्मा ने बताया कि कंपनी की तरफ से सोलर लाइट लगाने का फैसला लिया गया है. रानीपुर टाइगर रिजर्व के पास मानव वन्य जीव संघर्ष को लेकर अतिसंवेदनशील सकरौहा, कमरहा, एलहा, सकरा आदि समेत 20 से अधिक गांवों में सर्वे का काम कंपनी की तरफ से जल्द शुरू होगा. इसके बाद यहां भी तेजी से स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य प्रारंभ होगा. अंधेरे में जंगली जानवर गांव की तरफ आ जाते हैं. ग्रामीणों को उससे बचाने के प्रयास के तहत यह लाइट्स लगाई जा रही हैं.

अमानगढ़ टाइगर रिजर्व के गांवों का भी हुआ चयन:अमानगढ़ टाइगर रिजर्व के समीप 20 अतिसंवेदनशील गांवों में स्ट्रीट लाइट्स लगाने की जगह को लेकर सर्वे किया जाएगा. रेहड़, फतेहपुर धारा, रानी नांगल, मुरलीवाला, जामुनवाला गांवों में यह लाइट्स लगाई जाएंगी. सीएसआर फंड से स्ट्रीट लाइट लगवाने वाली भारत केयर्स के सीनियर प्रोजेक्ट एसोसिएट रजत सिंह ने बताया कि इसे लेकर यूपी सरकार से पिछले महीने एमओयू हुआ था. इसके तहत 100 से अधिक वन्य गांवों में एलईडी लाइट्स लगाई जाएंगी. यहां सोलर लाइट्स भी लगाई जा रही हैं. हर घर रोशन योजना के तहत फिलहाल पीलीभीत में लाइट लगाई जा रही हैं. यह लाइट सिग्निफाई की तरफ से उपलब्ध कराई जा रही हैं.

ये भी पढ़ें-अलीगढ़ में CM योगी बोले- कांग्रेस-सपा के अंदर जिन्ना की आत्मा, बेटियों से अभद्रता करने वालों को रास्ते में मिलेंगे यमराज - CM Yogi Adityanath in Aligarh

ABOUT THE AUTHOR

...view details