लखनऊ : लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया है. साथ ही लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य के लगभग 20 लाख से अधिक कर्मचारियों और पेंशनधारकों को लुभाने के लिए राज्य सरकार भी तैयारी कर रही है. वित्त विभाग से जुड़े सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार की तर्ज पर राज्य सरकार भी लोकसभा चुनाव से पहले ही महंगाई भत्ता में करीब चार से पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की तैयारी कर रही है. इसको लेकर वित्त विभाग के स्तर पर प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा है. सरकार की कोशिश है कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ही महंगाई भत्ता दिया जाए. जिससे कर्मचारियों के वोट लिए जा सकेंगे.
दरअसल लोकसभा चुनाव से पहले इसी मार्च महीने में होली का त्योहार भी पड़ रहा है. ऐसे में सरकार लोकसभा चुनाव से पहले होली के बहाने कमर्चारियों और पेंशनधारकों के लिए यह बड़ी सौगात दे सकती है. इससे पहले ही केंद्र सरकार ने भी यह कर दिया है. जिससे केंद्र सरकार के इस फैसले को आधार मानकर यूपी सरकार भी महंगाई भत्ता देने की तैयारी कर रही है. वित्त विभाग के स्तर पर यह प्रस्ताव तैयार किया का रहा है. जिसे जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. महंगाई भत्ता बढ़ने से इसका फायदा प्रदेश के 14 लाख से ज्यादा राज्य कमर्चारियों और पांच लाख से अधिक पेंशनरों को मिलेगा. बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता देने का फैसला लागू होने के बाद यह करीब 50 फीसद हो जाएगा. इस वृद्धि से प्रदेश के 19 लाख कमर्चारियों और पेंशनर्स को फायदा होगा. जिसका फायदा भाजपा को लोकसभा चुनाव में वोट के रूप में होना तय माना जा रहा है.