लखनऊ :उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए कई जतन कर रही है. इसमें नवाचार का भी प्रयोग किया जा रहा है. इसके तहत सोलर साड़ी अभियान की शुरुआत की गई है. इस अभियान में संस्कृति और सौर ऊर्जा का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य पीएम सूर्य घर योजना के तहत सौर ऊर्जा के महत्व को जनता के बीच तक पहुंचाना है.
राज्य सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक हाल ही में मऊ और बनारस जनपदों में सोलर साड़ी इवेंट का आयोजन किया गया. इसका मकसद लोगों को सौर ऊर्जा के प्रति जागरूक करना है. कार्यक्रम में सोलर पावर वाली साड़ियों का प्रदर्शन किया गया. ये साड़ियां न सिर्फ फैशन और परंपरा का प्रतीक थीं, बल्कि सौर ऊर्जा के दैनिक जीवन में उपयोग की प्रेरणा भी बनीं. यह पहल सौर ऊर्जा के बढ़ते उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए एक शानदार कदम साबित हो रही है.