आगरा:योगी सरकार ने मंगलवार को आगरा को दो बडी सौगात दी हैं. लखनऊ और गोरखपुर के बाद आगरा में प्रदेश की तीसरी नक्षत्रशाला और साइंस पार्क बनेगा. कैबिनेट बैठक में ने शहर में पंचकुइयां पर नक्षत्रशाना और साइंस पार्क बनाने की मंजूरी के साथ ही 13 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. इसके साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के पैतृक गांव बटेश्वर में राजकीय महाविद्यालय खोला जाएगा. आगरा से भाजपा विधायक और कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और बाह की भाजपा विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने ये प्रस्ताव रखे थे.
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि जिला मुख्यालय से 80 किमी दूर यमुना किनारे स्थित बटेश्वर में राजकीय महाविद्यालय खुलेगा. पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का बटेश्वर पैतृक गांव हैं. जहां पर राजकीय महाविद्यालय खोले जाने से छात्र और छात्राओं को घर के नजदीक ही बेहतर उच्च शिक्षा मिलेगी. उन्हें आगरा तक की दूरी तय नहीं करनी होगी. बाह की विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने बटेश्वर में राजकीय महाविद्यालय खोले जाने को लेकर पैरवी की थी. विधायक रानी पक्षालिका सिंह ने बताया कि बाह और बटेश्वर की बेटियां अब घर के पास ही उच्च शिक्षा पा सकेंगी.
तीन एकड़ जमीन की गई थी आवंटित :एक साल पहले 18 अगस्त को डीएम ने पंचकुड्यां इलाके में स्थित बेसिक शिक्षा विभाग की लगभग तीन एकड़ भूमि को नक्षत्रशाना और साइंस पार्क के लिए आवंटित कर थी. जहां पर विज्ञान का नवीनतम ज्ञान, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आउटडोर विज्ञान प्रदर्शनी, फन विद साइंस, स्पेस साइंस, इमरजिंग टेक्नालॉजी, डिजिटल टेक्नालॉजी गैलरी, स्टेम और इनोवेशन लैब की स्थापना करने का प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजा गया था. योगी सरकार ने इसके लिए करीब 13 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. जिससे यहां पर विज्ञान का नवीनतम ज्ञान, आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), आउटडोर विज्ञान प्रदर्शनी, फन विद साइंस, स्पेश साइंस, इमरजिंग टेक्नालॉजी, डिजीटल टेक्नालॉजी गैलरी, स्टेम तथा इनोवेशन लैब की स्थापना होगी.
शैक्षिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ेगा :कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि, शहर में नक्षत्रशाला, साइंस सिटी एवं विज्ञान पार्क बनने से शहर के पर्यटन कारोबार में एक नया आयाम स्थापित होगा. जहां आगरा और आसपास के जिलों के विद्यार्थियों को सौर मंडल, अंतरिक्ष ज्ञान और विज्ञान की आधुनिक जानकारियां मिलेंगी. जिससे विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि पैदा होगी और नक्षत्र और सौर मंडल के प्रति जिज्ञासा जागृत होगी. इससे शहर में शैक्षिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.
यह भी पढ़ें : चौंकाने वाला खुलासा; आगरा में 52 होटल अवैध, कौन रुक रहा, जिम्मेदारों को खबर तक नहीं - 52 hotels illegal in Agra