उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा उपचुनाव को लेकर संजय निषाद का बड़ा बयान; बोले- कांग्रेस की छीछालेदर कराएंगे राहुल गांधी - UP Assembly By Election - UP ASSEMBLY BY ELECTION

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष चुने जाने पर संजय निषाद ने बधाई दी. हालांकि, उन्होंने तंज भी कसा कि राहुल गांधी कांग्रेस की छीछालेदर कराएंगे. क्योंकि, उनकी हरकतें ऐसी ही रही हैं.

Etv Bharat
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 26, 2024, 1:36 PM IST

लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत करते निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद. (वीडियो क्रेडिट; Etv Bharat)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने विधानसभा उपचुनाव लड़ने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि सदन में जय निषाद राज का नारा गूंजा तो मुझे बड़ी खुशी हुई है. हमारा मिशन सदन में पहुंचा है.

उन्होंने कहा कि सदन में विपक्ष हमारे आरक्षण के मुद्दे को आवाज दे और सरकार का समर्थन करे. संविधान बचाओ का झूठा नारा देकर वोट लिया है, उसको अब विपक्ष निभाए भी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष चुने जाने पर संजय निषाद ने बधाई दी. हालांकि, उन्होंने तंज भी कसा कि राहुल गांधी कांग्रेस की छीछालेदर कराएंगे. क्योंकि, उनकी हरकतें ऐसी ही रही हैं.

कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने कहा कि जल्द ही पार्टी की नई कार्यकारिणी गठित करेंगे. आगे की रणनीति तैयार करेंगे. 27 जून 1857 को 167 निषादों को फांसी की सजा हुई थी. कल सती चौराघाट पर संकल्प लेंगे कि जिन-जिन जातियों को अंग्रेजों ने फांसी दी थी, 578 जातियों को उजाड़ा था, उन्हें न्याय दिलाने का संकल्प लेंगे.

हम सरकार से मांग करते हैं कि सती चौराघाट को पर्यटक स्थल घोषित किया जाए. 28 जून और 29 जून को हम अधिवेशन कर रहे हैं, उसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटेंगे. मछुआ समाज की महिलाओं को हम आत्मनिर्भर बनाएंगे. उन्हें सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे. उन्हें 75000 रुपए की व्यवस्था कर सशक्त करेंगे.

उन्होंने कहा कि मझवां और कटेहरी हमारी पार्टी की सीटें थीं. इन दो सीटों में एक सीट पर हमारा प्रत्याशी चुनाव हार गया. भदोही सीट हमने जीती वह सीट खाली हुई है. हम पार्टी के कार्यकर्ता को प्राथमिकता देंगे. दोनों सीटों पर उपचुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेंगे.

यह दोनों सीटें भारतीय जनता पार्टी से हमारी पार्टी को मिलेंगी. इन दोनों सीटों पर निषाद पार्टी के प्रत्याशी उपचुनाव में उतारेंगे और अन्य सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को सपोर्ट करेंगे. 2027 के विधानसभा चुनाव की भी हम लोग तैयारी शुरू कर चुके हैं. जिला पंचायत स्तर की भी तैयारी हमने शुरू कर दी है. कार्यकर्ताओं को सभी चुनाव में महत्व दिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंःमिर्जापुर-लखीमपुर खीरी में बिजली गिरने से महिला-बच्चों समेत 4 की मौत, मरने वालों में सगे भाई भी

ABOUT THE AUTHOR

...view details