उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पेपर लीक करने वालों को उम्र कैद, एक करोड़ का जुर्माना; योगी सरकार की मिली मंजूरी - Yogi Cabinet Decision - YOGI CABINET DECISION

बैठक में मिली मंजूरी के बाद यूपी में सिपाही भर्ती परीक्षा और आरओ-एआरओ परीक्षा में हुए पेपर लीक को देखते हुए योगी सरकार उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अध्यादेश 2024 लेकर आएगी. इसके तहत पेपर लीक में दोषी पाए जाने पर आजीवन कारावास तक और एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

Etv Bharat
पेपर लीक पर सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat Archive)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 25, 2024, 3:53 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पेपर लीक के खिलाफ योगी सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए कैबिनेट से अध्यादेश को मंजूरी दे दी है. इसके अंतर्गत अब पेपर लीक जैसे अपराधों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसको लेकर सरकार ने आज एक अध्यादेश भी लाने का काम किया है. इसके अंतर्गत पेपर लीक में दोषी पाए जाने वाले अपराधियों को आजीवन कारावास और एक करोड़ रुपए के जुर्माने के भी प्रावधान किए गए हैं.

बैठक में मिली मंजूरी के बाद यूपी में सिपाही भर्ती परीक्षा और आरओ-एआरओ परीक्षा में हुए पेपर लीक को देखते हुए योगी सरकार उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अध्यादेश 2024 लेकर आएगी. इसके तहत पेपर लीक में दोषी पाए जाने पर आजीवन कारावास तक और एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

परीक्षा का पूरा खर्च सॉल्वर गैंग से वसूला जाएगा:इस प्रस्ताव को योगी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. वहीं, पेपर लीक या अन्य कारणों से परीक्षा प्रभावित होती है तो उस पर आने वाले खर्च की भरपाई सॉल्वर गैंग से वसूली करके की जाएगी. साथ ही परीक्षा में गड़बड़ी करने वाली कंपनियों और सेवा प्रदाताओं को हमेशा के लिए ब्लैक लिस्ट किया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में पिछले कई वर्षों से लगातार पेपर लीक जैसी घटनाएं देखने को मिल रही हैं. कोई भी परीक्षा बिना पेपर लीक के आगे नहीं बढ़ पा रही. लोकसभा चुनाव के दौरान भी पेपर लीक का बड़ा मुद्दा विपक्षी सदस्यों की तरफ से उठाया गया था. इससे भारतीय जनता पार्टी को बड़ा सियासी खामियाजा भी वह करना पड़ा. अब राज्य सरकार ने पेपर लीक को रोकने के लिए सख्त प्रावधान करते हुए अध्यादेश लाने को लेकर कैबिनेट से मंजूरी दी है.

ये भी पढ़ेंःयोगी कैबिनेट का पेंशन नीति पर बड़ा फैसला; पुरानी पेंशन सिस्टम का ऑप्शन खुला, गैंगस्टर मामलों में बेल नहीं

ये भी पढ़ेंःयूपी पुलिस का सच; महिला एसआई को रात 11 बजे ड्यूटी पर बुलाते अफसर, थाना छोड़ फ्लैट पर करते मीटिंग

ये भी पढ़ेंःइमरजेंसी के 49 साल; सीएम योगी का कांग्रेस पर तंज, बोले- लोकतंत्र की दुहाई देने वाले विदेश जाकर इसे कोसते हैं

ये भी पढ़ेंःसंसद में संविधान की राजनीति पर मायावती का हमला; बोलीं- भाजपा-कांग्रेस दोनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे

ये भी पढ़ेंःइतिहास में पहली बार उपचुनाव लड़ेगी बसपा, जानिए किसको होगा फायदा, किसको नुकसान

ये भी पढ़ेंःयोगी कैबिनेट बैठक; अयोध्या में संग्रालय, निवेशकों के लिए जमीन के प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर

ये भी पढ़ेंःलोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद छोटे दल क्यों भंग कर रहे कार्यकारणी, जानिए क्या है वजह

ये भी पढ़ेंःइमरजेंसी के 49 साल; यूपी के पहले "मीसा बंदी" आज हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल, गोरखपुर से हुई थी शिव प्रताप शुक्ला की गिरफ्तारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details