हल्द्वानी:उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियां तेज हैं. कांग्रेस और बीजेपी के स्टार प्रचारकों के चुनावी दौरे उत्तराखंड में शुरू हो गए हैं. दो अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुद्रपुर से भाजपा के लिए चुनावी शंखनाद कर चुके हैं. ऐसे में कुमाऊं मंडल में भाजपा को और मजबूती देने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 13 अप्रैल को हल्द्वानी पहुंच रहे हैं. यहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
इसके बाद योगी आदित्यनाथ 14 अप्रैल को श्रीनगर गढ़वाल और उसके बाद रुड़की में जनसभा करेंगे. भाजपा उनकी दो और जनसभा कराने का प्रयास कर रही है. बीजेपी प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के मुताबिक योगी आदित्यनाथ 13 अप्रैल को हल्द्वानी में जनसभा करेंगे. इसके बाद 14 अप्रैल को उनकी श्रीनगर गढ़वाल और उसके बाद रुड़की में जनसभा होगी. पार्टी उनकी एक जनसभा अल्मोड़ा और दूसरी सहसपुर में कराने का प्रयास कर रही है.
वहीं, कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय महासचिव व स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी भी आगामी 13 अप्रैल को पौड़ी लोकसभा क्षेत्र के रामनगर में आ रही हैं. यहां वो भी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी. प्रियंका गांधी के रामनगर में चुनावी प्रचार से गढ़वाल लोकसभा और नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट के प्रत्याशी को फायदा हो सकता है.