ETV Bharat / state

नीदरलैंड के दौरे पर सहकारिता मंत्री धन सिंह, खाद्य और कृषि क्षेत्र की आधुनिक तकनीक से हो रहे रूबरू - MINISTER DHAN SINGH IN NETHERLANDS

नीदरलैंड दौरे पर उत्तराखंड के सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत. सहकारी सिद्धांतों पर आधारित वित्तीय प्रबंधन प्रणाली का कर रहे अवलोकन.

Minister Dhan Singh in Netherlands
नीदरलैंड के दौरे पर सहकारिता मंत्री धन सिंह (PHOTO- उत्तराखंड सहकारिता विभाग)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 10, 2025, 6:53 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड में सहकारिता क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत इन दिनों विभागीय अधिकारियों के साथ नीदरलैंड के दौरे पर हैं. जहां पर वो डेयरी विकास, ग्रामीण वाणिज्यिक विकास, फ्लोरीकल्चर, खाद्य एवं कृषि क्षेत्र की अधुनिक तकनीकी से संबंधित जानकारी लेंगे. इसके साथ ही नीदरलैंड के सबसे बड़े वित्तीय सेवा संस्थाओं में से एक राबो बैंक समूह की सहकारी सिद्धांतों पर आधारित वित्तीय प्रबंधन प्रणाली का भी अवलोकन करेंगे.

नीदरलैंड से जारी अपने बयान में डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि वो सहकारिता सचिव दिलीप जावलकर और प्रबंध निदेशक राज्य सहकारी बैंक नीरज बेलवाल के साथ विदेश दौरे पर हैं. यह दौरा नाबार्ड द्वारा प्रवर्तित बैंकर ग्रामीण विकास संस्थान के सहयोग से आयोजित किया गया है. उन्होंने बताया कि सहकारिता के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नीदरलैंड के राबो बैंक समूह की ओर से एक अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है, जिसमें देशभर के सहकारिता विभाग से जुड़े 26 से अधिक अधिकारियों और हिमाचल के उद्यान एवं सहकारी मंत्री जगत सिंह नेगी ने हिस्सा लिया है.

मंत्री रावत ने बताया कि इस कार्यशाला में विशेषज्ञों की ओर से कोऑपरेटिव गवर्नेंस, वैल्यू चेन फाइनेंस, ग्रामीण वाणिज्यिक विकास, हॉर्टिकल्चर, फ्लोरीकल्चर, डेयरी विकास, खाद्य एवं कृषि अनुसंधान जैसे प्रमुख विषयों पर प्रस्तुतिकरण दिया जाएगा. साथ ही नीदरलैंड के तमाम शहरों में स्थित अंतरराष्ट्रीय संस्थानों का भ्रमण भी करेंगे. उन्होंने बताया कि राबो बैंक नीदरलैंड के सबसे बड़े वित्तीय सेवा संस्थाओं में शामिल है, जो कि सहकारी सिद्धांतों के तहत काम करता है और कृषि वित्तपोषण के क्षेत्र में अग्रणी है. ये बैंक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खाद्य और कृषि क्षेत्र के वित्तीयपोषण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

मंत्री ने बताया कि नीदरलैंड की भौगोलिक स्थिति उत्तराखंड के समान है. ऐसे में यहां की आधुनिक कृषि प्रणाली, खाद्य प्रसंस्करण, फ्लोरीकल्चर, हॉर्टिकल्चर, कोऑपरेटिव गवर्नेंस, ग्रामीण वाणिज्यिक विकास और डेयरी विकास के मॉडल का गहन अध्ययन कर उत्तराखंड में लागू किया जाएगा. जिससे प्रदेश के काश्तकारों, किसानों, महिलाओं और युवाओं को अधिक से अधिक लाभ मिल सके. इसके अलावा राबो बैंक समूह की वित्तीय सेवाओं का लाभ उठाकर प्रदेश के सहकारी बैंकों की वित्तीय प्रणाली को और अधिक मजबूत और प्रभावी बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में उद्यमिता विकास बनेगा पाठ्यक्रम का अनिवार्य हिस्सा, मिलेगी रोजगार परक शिक्षा, 3 नए महाविद्यालय खुलेंगे

देहरादूनः उत्तराखंड में सहकारिता क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत इन दिनों विभागीय अधिकारियों के साथ नीदरलैंड के दौरे पर हैं. जहां पर वो डेयरी विकास, ग्रामीण वाणिज्यिक विकास, फ्लोरीकल्चर, खाद्य एवं कृषि क्षेत्र की अधुनिक तकनीकी से संबंधित जानकारी लेंगे. इसके साथ ही नीदरलैंड के सबसे बड़े वित्तीय सेवा संस्थाओं में से एक राबो बैंक समूह की सहकारी सिद्धांतों पर आधारित वित्तीय प्रबंधन प्रणाली का भी अवलोकन करेंगे.

नीदरलैंड से जारी अपने बयान में डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि वो सहकारिता सचिव दिलीप जावलकर और प्रबंध निदेशक राज्य सहकारी बैंक नीरज बेलवाल के साथ विदेश दौरे पर हैं. यह दौरा नाबार्ड द्वारा प्रवर्तित बैंकर ग्रामीण विकास संस्थान के सहयोग से आयोजित किया गया है. उन्होंने बताया कि सहकारिता के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नीदरलैंड के राबो बैंक समूह की ओर से एक अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है, जिसमें देशभर के सहकारिता विभाग से जुड़े 26 से अधिक अधिकारियों और हिमाचल के उद्यान एवं सहकारी मंत्री जगत सिंह नेगी ने हिस्सा लिया है.

मंत्री रावत ने बताया कि इस कार्यशाला में विशेषज्ञों की ओर से कोऑपरेटिव गवर्नेंस, वैल्यू चेन फाइनेंस, ग्रामीण वाणिज्यिक विकास, हॉर्टिकल्चर, फ्लोरीकल्चर, डेयरी विकास, खाद्य एवं कृषि अनुसंधान जैसे प्रमुख विषयों पर प्रस्तुतिकरण दिया जाएगा. साथ ही नीदरलैंड के तमाम शहरों में स्थित अंतरराष्ट्रीय संस्थानों का भ्रमण भी करेंगे. उन्होंने बताया कि राबो बैंक नीदरलैंड के सबसे बड़े वित्तीय सेवा संस्थाओं में शामिल है, जो कि सहकारी सिद्धांतों के तहत काम करता है और कृषि वित्तपोषण के क्षेत्र में अग्रणी है. ये बैंक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खाद्य और कृषि क्षेत्र के वित्तीयपोषण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

मंत्री ने बताया कि नीदरलैंड की भौगोलिक स्थिति उत्तराखंड के समान है. ऐसे में यहां की आधुनिक कृषि प्रणाली, खाद्य प्रसंस्करण, फ्लोरीकल्चर, हॉर्टिकल्चर, कोऑपरेटिव गवर्नेंस, ग्रामीण वाणिज्यिक विकास और डेयरी विकास के मॉडल का गहन अध्ययन कर उत्तराखंड में लागू किया जाएगा. जिससे प्रदेश के काश्तकारों, किसानों, महिलाओं और युवाओं को अधिक से अधिक लाभ मिल सके. इसके अलावा राबो बैंक समूह की वित्तीय सेवाओं का लाभ उठाकर प्रदेश के सहकारी बैंकों की वित्तीय प्रणाली को और अधिक मजबूत और प्रभावी बनाया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में उद्यमिता विकास बनेगा पाठ्यक्रम का अनिवार्य हिस्सा, मिलेगी रोजगार परक शिक्षा, 3 नए महाविद्यालय खुलेंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.