ETV Bharat / state

परीक्षा पे चर्चा: 'देखते ही आधा तनाव दूर हो गया' पीएम मोदी से संवाद के बाद बोलीं पिथौरागढ़ की वंशिका - PARIKSHA PE CHARCHA 2025

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत पिथौरागढ़ की वंशिका ने पीएम मोदी से बातचीत की.

PARIKSHA PE CHARCHA 2025
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत पिथौरागढ़ की वंशिका ने पीएम मोदी से बातचीत की. (PHOTO- BJP Twitter handle And DIPR UTTARAKHAND)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 10, 2025, 7:52 PM IST

पिथौरागढ़/देहरादून: बच्चों की परीक्षा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल की भांति इस साल भी कई छात्रों से मिले. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई छात्रों की मुलाकात में पीएम ने उन्हें अच्छे से परीक्षा देने और जीवन में सफल होने के कई मंत्र दिए. देश के विभिन्न राज्यों के बच्चे इस कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी से संवाद कर रहे थे. इसी में से एक है पिथौरागढ़ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा वंशिका. वंशिका ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधा संवाद किया.

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के आठवें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 36 छात्र छात्राओं से बातचीत की. इसमें सभी बच्चे अलग-अलग राज्य से ताल्लुक रखने वाले थे. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, मुनाकोट की 12वीं की छात्रा वंशिका राणा ने भी प्रधानमंत्री से बातचीत की. पीएम से मुलाकात और बातचीत के बाद वंशिका राणा ने बताया कि यह उनके जीवन का सबसे यादगार पल है कि वह प्रधानमंत्री से सीधा संवाद कर पाईं और उनसे अनेक मुद्दों पर बातचीत की.

वंशिका ने कहा कि उन्होंने पीएम से बहुत कुछ सीखा. जिसमे धैर्य से जीना और भी कई बातें हैं. उन्होंने कहा कि वह अपने जीवन में अभी धैर्य लाने का प्रयास करेंगी. ताकि उन्हें जीवन के हर लक्ष्य को प्राप्त करने में सफलता मिले. साथ ही उन्होंने बताया कि इस दौरान विभिन्न प्रदेशों से आए बच्चों से भी उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला.

वंशिका ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान उन्होंने देश भर से आए अन्य छात्रों के राज्य की संस्कृति और भाषा को जानने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि उनके जीवन की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि प्रधानमंत्री से संवाद करना है. वंशिका ने बताया कि पीएम को देखते ही उनका आधा तनाव समाप्त हो गया. उत्तराखंड की वंशिका को जब इस कार्यक्रम के लिए चुना गया था, तब उसके साथ के सभी छात्र और परिवार बेहद खुश हुए. लिहाजा अब पीएम से बात के बाद ये सभी के लिए गर्व का क्षण है.

वहीं, विद्यालय की प्रवक्ता मंजुला पांडे ने कहा कि वह अपने आप को सौभाग्यशाली समझती हैं कि उनके मार्गदर्शन में ही वंशिका ने यह सफर तय किया. उन्होंने कहा कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम परीक्षा के दौरान बच्चों की तनाव को अवश्य ही कम करने का कार्य करेगा.

ये भी पढ़ेंः 'परीक्षा पे चर्चा' में पीएम मोदी छात्रों से बोले- आप लोग लें भरपूर नींद और खूब पीएं पानी

ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी की परीक्षा पे चर्चा से जुड़े उत्तराखंड के 3 लाख छात्र, बोर्ड एग्जाम प्रेशर से लड़ने के सीखे टिप्स

पिथौरागढ़/देहरादून: बच्चों की परीक्षा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल की भांति इस साल भी कई छात्रों से मिले. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई छात्रों की मुलाकात में पीएम ने उन्हें अच्छे से परीक्षा देने और जीवन में सफल होने के कई मंत्र दिए. देश के विभिन्न राज्यों के बच्चे इस कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी से संवाद कर रहे थे. इसी में से एक है पिथौरागढ़ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा वंशिका. वंशिका ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधा संवाद किया.

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के आठवें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 36 छात्र छात्राओं से बातचीत की. इसमें सभी बच्चे अलग-अलग राज्य से ताल्लुक रखने वाले थे. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, मुनाकोट की 12वीं की छात्रा वंशिका राणा ने भी प्रधानमंत्री से बातचीत की. पीएम से मुलाकात और बातचीत के बाद वंशिका राणा ने बताया कि यह उनके जीवन का सबसे यादगार पल है कि वह प्रधानमंत्री से सीधा संवाद कर पाईं और उनसे अनेक मुद्दों पर बातचीत की.

वंशिका ने कहा कि उन्होंने पीएम से बहुत कुछ सीखा. जिसमे धैर्य से जीना और भी कई बातें हैं. उन्होंने कहा कि वह अपने जीवन में अभी धैर्य लाने का प्रयास करेंगी. ताकि उन्हें जीवन के हर लक्ष्य को प्राप्त करने में सफलता मिले. साथ ही उन्होंने बताया कि इस दौरान विभिन्न प्रदेशों से आए बच्चों से भी उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला.

वंशिका ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान उन्होंने देश भर से आए अन्य छात्रों के राज्य की संस्कृति और भाषा को जानने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि उनके जीवन की अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि प्रधानमंत्री से संवाद करना है. वंशिका ने बताया कि पीएम को देखते ही उनका आधा तनाव समाप्त हो गया. उत्तराखंड की वंशिका को जब इस कार्यक्रम के लिए चुना गया था, तब उसके साथ के सभी छात्र और परिवार बेहद खुश हुए. लिहाजा अब पीएम से बात के बाद ये सभी के लिए गर्व का क्षण है.

वहीं, विद्यालय की प्रवक्ता मंजुला पांडे ने कहा कि वह अपने आप को सौभाग्यशाली समझती हैं कि उनके मार्गदर्शन में ही वंशिका ने यह सफर तय किया. उन्होंने कहा कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम परीक्षा के दौरान बच्चों की तनाव को अवश्य ही कम करने का कार्य करेगा.

ये भी पढ़ेंः 'परीक्षा पे चर्चा' में पीएम मोदी छात्रों से बोले- आप लोग लें भरपूर नींद और खूब पीएं पानी

ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी की परीक्षा पे चर्चा से जुड़े उत्तराखंड के 3 लाख छात्र, बोर्ड एग्जाम प्रेशर से लड़ने के सीखे टिप्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.