पंचकूला: हरियाणा विधानसभा आम चुनाव 2024 के मतदान दिवस से पहले आज सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंचकूला में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने पंचकूला के सेक्टर-16 स्थित अग्रवाल भवन के पीछे पार्किंग स्थल पर आयोजित जन आशीर्वाद रैली में जनसभा को संबोधित करते हुए डबल इंजन की सरकार के ऐतिहासिक कार्य गिनाए. इसके अलावा कांग्रेसी नेताओं को एक्सीडेंटल हिंदू बताते हुए कहा कि वह देश के लिए ईमानदार नहीं हो सकते. योगी ने पंचकूला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी चंद्रमोहन को चांद मोहम्मद कहकर संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें पंचकूला को लूटने भेजा गया है.
पंचकूला प्रदेश की नई पहचान-विकास की धूरी:सीएम योगी आदित्यनाथ ने पंचकूला से भाजपा प्रत्याशी ज्ञानचंद गुप्ता और कालका से भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा के लिए लोगों से उन्हें वोट देने की अपील की. उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में पंचकूला हरियाणा की नई पहचान बना और विकास की धूरी बना है. उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष और पंचकूला से भाजपा के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता के साथ विकास की धारा बही है. वह पंचकूला की पहचान और मजबूत अभियान के साथ आगे बढ़े हैं. उन्होंने प्रत्याशी ज्ञानचंद गुप्ता और शक्ति रानी शर्मा पर मां मनसा देवी और कालकाजी का आशीर्वाद होने की बात कही.
पूर्वांचल के लोगों को किया चिंतामुक्त: जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज, हर घर नल योजना समेत अन्य योजनाओं के बूते सबका साथ सबका विकास के भाव के साथ आगे बढ़ा गया है. उन्होंने पंचकूला में रहने वाले पूर्वांचल के लोगों को भी चिंता मुक्त करने की बात कही. योगी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में पूर्वांचल के लोगों को उनकी जमीन व घर पर कब्जा होने का डर सताता था, लेकिन बीते साढ़े सात वर्ष में उत्तर प्रदेश में जिस किसी माफिया ने कब्जा किया, वह स्वयं खाली कर गया है. योगी ने कहा कि अब दंगाई या तो जेल में हैं या जहन्नुम में. उन्होंने कहा कि काम करने के लिए दम चाहिए और सरकार भी दमदार चाहिए, जो केवल भाजपा है.
इसे भी पढ़ें :हरियाणा चुनाव में BJP के लिए खुशखबरी, केजरीवाल की AAP जितायेगी सीटें, कांग्रेस के साथ खेला! - AAP IN HARYANA ASSEMBLY ELECTION
500 वर्ष बाद अपनी भूमि पर विराजमान हुए श्रीराम: सीएम योगी ने कहा कि भाजपा के शासन में 500 वर्ष बाद भगवान श्रीराम अयोध्या में अपनी भूमि पर विराजमान हो सके हैं. लेकिन कांग्रेस होती तो ऐसा नहीं करती, क्योंकि कांग्रेस भगवान राम और भगवान श्रीकृष्ण पर विश्वास नहीं करती. कांग्रेस भगवान की भूमि को नहीं मानती, केवल वक्फ बोर्ड की भूमि होने की बात कहती है. योगी ने कांग्रेस को बदनसीब बताते हुए कहा कि राम और कृष्णा को भुलाने वाली कांग्रेस से अब भगवान भी मुंह फेर चुके हैं. जबकि हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत देश में कांग्रेस को 60 वर्ष तक का समय दिया गया, लेकिन इस पार्टी ने लोक कल्याण का कोई काम नहीं कर केवल अपना घर भरा. जबकि वर्ष 2014 में देश में और वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी. इसके दो वर्ष बाद ही अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि पर काम शुरू हो गया.
मौलवी ने किया राम-राम : योगी ने कहा कि कांग्रेस ने केवल जातिवाद, क्षेत्रवाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया, लेकिन भाजपा ने केवल राष्ट्रवाद का नारा दिया. कश्मीर में धारा 370 खत्म की गई. योगी ने कहा कि वह तीन दिन पहले जम्मू में थे तो एक मौलवी ने उन्हें राम-राम कहा. जब उन्होंने मौलवी से पूछा कि क्या यहां सभी राम-राम कहते हैं तो उन्हें कहा कि पहले नहीं कहते थे लेकिन अब कहने लगे हैं. उन्होंने इसे धारा 370 खत्म होने का असर बताया. योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार विकास, लोक कल्याण और विरासत के सम्मान की गारंटी देती है.
इसे भी पढ़ें :राहुल गांधी के 'नाच-गाना' वाली टिप्पणी पर योगी आदित्यनाथ का पलटवार, बोले- जिंदगी भर तुम्हारा खानदान यही करता रहा है - YOGI ADITYANATH IN BHIWANI
कांग्रेस के कार्यकाल में हर वर्ग हुआ परेशान:सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस के समय में किसान-जवान-गरीब-महिला सभी असुरक्षित रहे, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है. 60 करोड़ लोगों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपए की आयुष्मान स्वास्थ्य सुविधा दी जा रही है. 12 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है. करोड़ों स्ट्रीट वेंडर को पीएम स्वनिधि योजना का लाभ दिया जा रहा है. 10 करोड़ गरीबों के घर रसोई गैस सिलेंडर पहुंचा है. 12 करोड़ गरीबों के लिए शौचालय का निर्माण कराया गया और 4 करोड़ गरीबों के लिए मकान बनाने का निर्माण भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुआ है.
सड़क से हवाई संपर्क मजबूत हुआ:सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के हक में पंचकूला और कालका प्रत्याशियों को वोट दिए जाने की अपील की. उन्होंने भाजपा के कार्यकाल के विकास कार्य गिनाते हुए कहा कि भले ही फोरलेन, 6-8-10-12 लेन हो, मेट्रो हो, रैपिड हो, आईआईटी, आईआईएम, एम्स हो या फिर एयर कनेक्टिविटी, नई पहचान के साथ नया भारत उदय हुआ है. अपने संबोधन के अंत में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विरासत और विकास की राजनीति के साथ जाना है तो भाजपा को वोट देना है. उन्होंने लोगों से भाजपा के लिए वोट मांगे और भारत माता की जय के साथ साथ जय-जय श्रीराम के नारे भी लगाए.