श्रीनगर गढ़वाल: उत्तराखंड में बीजेपी के स्टार प्रचारक लोकसभा चुनाव के कैंडिडेट के लिए माहौल बनाने में जुटे हैं. इसी कड़ी में आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज श्रीनगर गढ़वाल पहुंचे. श्रीनगर गढ़वाल में योगी आदित्यनाथ ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने अनिल बलूनी की जमकर तारीफ की. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला.
श्रीनगर गढ़वाल में योगी आदित्यनाथ ने जनसभा की शुरूआत में कहा उत्तराखंड आना उन्हें आध्यात्मिक अनूभूति का एहसास करता है. योगी आदित्यनाथ ने कहा उत्तराखंड के कण कण में शिवजी का वास है. जिसके कारण इसे देवभूमि कहा जाता है. उन्होंने कहा उत्तराखंड की नदियों के कारण यूपी में भी समृद्धी है. योगी आदित्यनाथ ने कहा आज ही बीजेपी का घोषणा पत्र जारी किया है. यह घोषणा पत्र एक विकसित भारत की संकल्पना वाला घोषणा पत्र है.
योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी के प्रत्येक कार्यकर्ता से घोषणा पत्र को पढ़ने की अपील की. उन्होंने कहा कार्यकर्ता इसे लेकर जनता के बीच जाये. उन्होंने कहा आज हम अपने आंखों के सामने बदलते भारत को देख रहे हैं. उन्होंने कहा कांग्रेस के पास को नेशनल एजेंडा नहीं था. कांग्रेस का एजेडा स्वार्थ पर आधारित था.
योगी आदित्यनाथ ने कहा पिछले 10 सालों में भारत बदला है. भारत के पासपोर्ट की कीमत बढ़ी है. देश की सीमाएं सुरक्षित हुई हैं. उन्होंने कहा उत्तराखंड का सौभाग्य है कि देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत यहीं से थे, ये उनकी जन्मभूमि है. उन्होंने कहा कांग्रेस के समय में 150 से ज्यादा जनपद नक्सल प्रभावित थे. आज उनकी संख्या पांच से 6 रह गई है. कश्मीर में उग्र आतंकवाद खत्म हो गया है. धारा 370 को मोदी सरकार ने खत्म किया है. आज जम्मू कश्मीर में लोकतंत्र की मजबूत हो रहा है. पूर्वोतर के राज्यों को भी महत्ता दी जा रही है. योगी आदित्यनाथ ने कहा उत्तराखंड में इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर बड़ा काम हुआ है. चारधाम सड़क निर्माण, रेलवे परियोजना से पहाड़ पर जीवन बदल रहा है.
योगी आदित्यनाथ ने कहा 'अबकी बार 400 पार' के नारे को बुलंद करती देवभूमि, उत्तराखण्ड के गढ़वाल लोक सभा क्षेत्र की जनता-जनार्दन को संबोधित कर रहा हूं. उन्होंने कहा उत्तराखंड में भी 'मोदी की गारंटी' के पूरा होने की गारंटी की चहुंओर चर्चा है. योगी आदित्यनाथ ने कहा केंद्र की मोदी सरकार 'सबका साथ और सबका विकास' के भाव के साथ बिना भेदभाव के शासन की योजनाओं को लागू कर रही है.योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर भी जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कांग्रेस के लोगों के लिए 'परिवार प्रथम' है और मोदी जी के लिए 'राष्ट्र प्रथम' है.
पढे़ं-श्रीनगर में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा - CM Yogi Adityanath Rally