राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

15 और 16 जून को लगातार 1500 मिनट किया जाएगा योग, बनाया जाएगा विश्व कीर्तिमान - world record in Yoga - WORLD RECORD IN YOGA

21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है. इस अवसर पर ग्रेटर निगम जयपुर शहर में 11 दिन योग महोत्सव मनाने जा रहा है, जिसमें 15 और 16 जून को योग से जुड़ी 70 संस्थाओं के योग साधक लगातार 1500 मिनट योग करते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे.

WORLD RECORD IN YOGA
1500 मिनट तक लगातार योग का बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड (Photo : Etv bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 8, 2024, 11:38 AM IST

1500 मिनट तक लगातार योग का बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड (Video : Etv bharat)

जयपुर.15 और 16 जून को जयपुर एक और विश्व कीर्तिमान बनाने की ओर अग्रसर होगा. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ग्रेटर निगम जयपुर शहर में 11 दिन योग महोत्सव मनाने जा रहा है, जिसमें 15 और 16 जून को योग से जुड़ी 70 संस्थाओं के योग साधक लगातार 1500 मिनट योग करते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे.

योग महोत्सव 2024 को लेकर ग्रेटर निगम महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर की मौजूदगी में 70 से ज्यादा योग संस्थाओं ने रूपरेखा तैयार की. महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने बताया कि इस वर्ष की थीम महिला सशक्तीकरण रखी गई है, जिसके अन्तर्गत योग कार्यक्रमों में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. साथ ही स्वच्छ जयपुर स्वस्थ जयपुर को ध्यान में रखते हुए जयपुर को योगमय बनाने के लिये 10 जून से 20 जून तक ग्रेटर निगम क्षेत्र के सात जोनों के चिह्नित स्थानों पर योग कार्यक्रम किए जाएंगे. जिसमें योग से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं और आमजन को जोड़ा जाएगा. इन सभी योग कार्यक्रमों की शुरुआत गायत्री सूक्ष्म नैनो यज्ञ से की जाएगी.

इसे भी पढ़ें :अच्छे स्वास्थ्य के साथ अच्छी कमाई का जरिया बना योग, कॉरपोरेट नौकरी छोड़ कई बने योगा ट्रेनर - Career in Yoga

वहीं मेयर ने बताया कि जयपुर की 70 से ज्यादा योग संस्थाएं उनसे जुड़ी हैं. इन संस्थाओं को साथ लेकर जयपुर शहर में 11 दिन योग के बड़े आयोजन किए जाएंगे, जिसमें 15 और 16 जून को एक विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है. सभी संस्थाओं के साथ लगातार 1500 मिनट योग करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. हालांकि ये समय और अधिक रहने की संभावना है. इसके साथ ही इन 11 दिनों में योग के विभिन्न पद्धतियों को समाहित किया जाएगा. जिसमें ओम शांति, क्रीड़ा भारती, पतंजलि योग, एकम् योगा, शिवयोग, हठयोग शामिल होंगे. सभी 7 जोन में दो-दो जगह चिह्नित करते हुए 14 कार्यक्रम करने की तैयारी है, जिसमें प्रमुख रूप से सिटी पार्क, सेंट्रल पार्क, रामलीला मैदान, चित्रकूट स्टेडियम, सांगानेर स्टेडियम, विद्याधर नगर स्टेडियम और नर्सरी पार्क शामिल है.

महापौर ने स्पष्ट किया कि इस बार भी एक दिन स्वच्छता योद्धाओं को साथ लेकर योग किया जाएगा, क्योंकि वो ही निगम की रीढ़ है. इसके अलावा एक कार्यक्रम ऐसा भी रहेगा जो महिला सशक्तिकरण का संदेश देगा. वहां मंच से लेकर योग गुरु और योग साधक सभी महिलाएं ही होगी. इन आयोजनों में केंद्र और राज्य के जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा. साथ ही 21 जून को जो भी व्यक्ति योग करते हुए वीडियो नगर निगम के साथ शेयर करेगा, उन्हें प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details