हरिद्वारःआज देश 78वां का स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. आजादी के इस मौके पर हरिद्वार में स्थित पतंजलि योगपीठ में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. योग गुरु बाबा रामदेव ने आचार्य बालकृष्ण के साथ पतंजलि योगपीठ में झंडा फहराकर देशवासियों को इस उपलक्ष्य में शुभकामनाएं दी. मीडिया से बात करते हुए बाबा रामदेव ने सरहदों पर हो रही शहादत को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी.
रामदेव ने कहा कि, सरहदों पर शहादत का सिलसिला चल रहा है. यह किसी भी शक्तिशाली देश के लिए शोभनीय नहीं है. हमें इसे रोकना होगा या फिर एक सिर के बदले 10 सिर काटने का सामर्थ्य दिखाना चाहिए. उन्होंने कहा कि, भारत कि आजादी के लिए वीर-वीरांगनाओं ने अपने प्राण दिए. भारत की एकता अखंडता संप्रभुता और भारत की आजादी भारत ने अपना पुरुषार्थ और पराक्रम किया है. हमने आजादी किसी की दया और रहमत से नहीं पाई है. आजादी की रक्षा खुद करने में सक्षम हम हैं.