सहारनपुर :यति नरसिंहानंद के विवादित बयान के विरोध में रविवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने न सिर्फ प्रदर्शन किया बल्कि पुलिस चौकी का घेराव कर जमकर बवाल काटा. पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो पुलिस टीम पर पथराव भी किया गया. इस दौरान कुछ अराजक तत्वों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ कर दी. इस दौरान पुलिस कर्मियों को भागकर जान बचानी पड़ी. जब कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची तो स्थिति नियंत्रित हुई.
यति नरसिंहानंद के बयान के विरोध में सहारनपुर में मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगों ने जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया. थाना सदर बाजार इलाके की शेखपुरा पुलिस चौकी पर लोगों ने पहुंचकर ज्ञापन दिया. इसके बाद बवाल शुरू हो गया. कुछ अराजक तत्वों ने पुलिस चौकी पर पथराव कर दिया, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस कर्मियों ने जैसे तैसे भागकर जान बचानी पड़ी. उपद्रवियों में जमकर बवाल किया और कई वाहनों में तोड़फोड़ कर डाली.