दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरिया के येओंगदेओक सिटी के मेयर पहुंचे दिल्ली विश्वविद्यालय, आयुर्वेद व योग के क्षेत्र में करेंगे एमओयू - Yeongdeok City Mayor visited DU

Yeongdeok City Mayor visited DU: कोरिया के डेलिगेट्स ने सोमवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने वीसी प्रो. योगेश सिंह की सराहना करते हुए येओंगदेओक इंटरनेशनल हाई-वेलनेस फेस्टा 2024 के लिए बतौर चीफ गेस्ट आमंत्रित किया.

d
df

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 18, 2024, 8:21 PM IST

नई दिल्ली: कोरिया के येओंगदेओक सिटी के मेयर क्वांगयोल किम ने अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ दिल्ली विश्वविद्यालय का दौरा किया. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह के हाई-वेलनेस फेस्टा 2023 की यात्रा के दौरान किए गए दान की सराहना की. साथ ही उन्होंने तीन अक्टूबर, 2024 को होने वाले येओंगदेओक इंटरनेशनल हाई-वेलनेस फेस्टा 2024 के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए कुलपति को निमंत्रण भी दिया.

समारोह पारंपरिक कोरियाई चिकित्सा को भारतीय आयुर्वेद के साथ जोड़ता है और प्रतिभागियों को विभिन्न अनुभव प्रदान करने के साथ ही मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को भी बढ़ावा देता है. इस दौरान दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने अक्टूबर 2023 में ग्योंगबुक इंटरनेशनल हाई-वेलनेस फेस्टा 2023 के दौरान उनकी दक्षिण कोरिया के ग्योंगसांगबुक डो प्रांत की यात्रा और वहां के गवर्नर के साथ मुलाकात के दौरान के अद्भुत अनुभव भी साझा किए.

यह भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव के मद्देनजर CUET UG एग्जाम के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं- यूजीसी अध्यक्ष

कुलपति ने दक्षिण कोरिया के साथ मौजूदा संबंधों और आयुर्वेद योग के क्षेत्र में सहयोग के माध्यम से हमारे संबंधों को और मजबूत करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया. इस दौरान दोनों देशों की पारंपरिक औषधिय प्रणाली के क्षेत्र में आपसी सहयोग की संभावना पर भी चर्चा की गई है. निकट भविष्य में दोनों संस्थानों के बीच इस संबंध में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे.

आयुष मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संगठन और दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान की निदेशक प्रोफेसर तनुजा मनोज नेसारी भी इस चर्चा में शामिल हुई. बैठक में डीन ऑफ कॉलेज प्रो. बलराम पाणि, रजिस्ट्रार डॉ. विकास गुप्ता, पीआरओ अनूप लाठर, इंटरनेशनल अफेयर्स की चेयर पर्सन प्रो. नीरा अग्निमित्रा और डीन प्रो. आशुतोष भारद्वाज व प्रो. अनिल राय, डीन, अंतर्राष्ट्रीय संबंध (एसएस एंड एच), पूर्वी एशियाई अध्ययन विभाग के एचओडी प्रो. नबीन पांडा और कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडीज के प्रिंसिपल प्रो. इंद्रजीत डागर ने भाग लिया.

यह भी पढ़ेंः Explainer: जानिए क्या है दिल्ली जल बोर्ड का मामला, ED ने भेजा अरविंद केजरीवाल को नोटिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details