झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

घर में रहें कैद नहीं तो पड़ सकते हैं बीमार, मौसम विभाग ने लू को लेकर जारी किया येलो अलर्ट - Jharkhand weather update - JHARKHAND WEATHER UPDATE

Yellow alert in Jharkhand. घर से निकलने से पहले सावधान रहें. झारखंड के कई जिलों में आज लू चलने की आशंका है. मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

Yellow alert in Jharkhand
Yellow alert in Jharkhand

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 7, 2024, 7:04 AM IST

Updated : Apr 7, 2024, 9:59 AM IST

रांची:झारखंड के कई जिलों में आज हीट वेव चलेगी. इसे लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है.मौसम केंद्र ने पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, देवघर, दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज के इलाकों में लू के कारण पूरी सावधानी बरतने की सलाह दी है.

मौसम विज्ञान केंद्र के ताजा मौसम अपडेट के मुताबिक 07 अप्रैल को राज्य के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान मेघगर्जन, 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और वज्रपात का येलो अलर्ट भी है.

पारा 40℃ के पार

मौसम केंद्र के ताजा मौसम अपडेट के मुताबिक शनिवार को राज्य के 24 में से 08 जिले (पूर्वी सिंहभूम, देवघर, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, सरायकेला खरसावां, साहिबगंज और पश्चिमी सिंहभूम) ऐसे जिले रहे, जहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया. वहीं चार जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस का आंकड़ा छूने को बेताब दिखा.

खूंटी, पलामू, सिमडेगा और बोकारो ऐसे जिले रहे जहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा. सरायकेला का अधिकतम तापमान 43.6 ℃, गोड्डा का अधिकतम तापमान 42.1 ℃, पाकुड़ का अधिकतम तापमान 42.4 ℃, देवघर का अधिकतम तापमान 40.7 ℃, जामताड़ा और पश्चिमी सिंहभूम का अधिकतम तापमान 40.5 ℃, साहिबगंज का अधिकतम तापमान 40.1 ℃ और जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 41.6℃ दर्ज किया गया है.

लू का येलो अलर्ट

कोल्हान और संथाल क्षेत्र में लू चलने की आशंका को देखते हुए इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों से हीट वेव से सावधान रहने की अपील की गयी है. मौसम केंद्र ने लू प्रभावित जिलों के लोगों को दोपहर 12 बजे से 03 बजे के बीच घरों से नहीं निकलने की सलाह दी है. लू के प्रभाव को कम करने और शरीर को तरोताजा रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह दी गई है.

लू की चपेट में आने वाले जिलों में रहने वाले लोगों को धूप में बाहर निकलते समय सूती और छिद्रयुक्त कपड़े पहनने, सुरक्षात्मक चश्मा और छाता-टोपी का उपयोग करने की सलाह दी गई है. खुद को गर्मी से बचाने के साथ-साथ अपने पालतू जानवरों को छाया में रखने, आहार में अधिक तरल पदार्थ देने और अपने घर को ठंडा रखने के उपाय अपनाने के उपाय बताए गए हैं.

यह भी पढ़ें:हीट वेव से लोग परेशना! गर्मी में कैसे रहें स्वस्थ्य, बाहर जाने से पहले क्या पिएं, जानिए डॉक्टर की राय - how to avoid heatstroke

यह भी पढ़ें:पारा बढ़ते ही डॉक्टरों ने गर्मी को लेकर दी चेतावनी - Summer Precautions

यह भी पढ़ें:झारखंड के कई जिलों में हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट, मौसम विभाग ने लोगों को बताए बचाव के उपाय - Jharkhand weather update

Last Updated : Apr 7, 2024, 9:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details