झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के कई जिलों में हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट, मौसम विभाग ने लोगों को बताए बचाव के उपाय - Jharkhand weather update - JHARKHAND WEATHER UPDATE

Heat wave in Jharkhand. झारखंड के कई जिलों में मौसम विभाग ने लू को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. 4,5 और 6 अप्रैल को गर्म हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. लोगों को बचाव के तरीके भी बताए गए हैं.

Heat wave in Jharkhand
Heat wave in Jharkhand

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 4, 2024, 6:56 AM IST

Updated : Apr 4, 2024, 7:09 AM IST

रांची:मौसम केंद्र रांची ने अगले तीन दिनों यानी 04, 05 और 06 अप्रैल तक झारखंड के कई इलाकों में लू का अलर्ट जारी किया है. लू की स्थिति को देखते हुए मौसम केंद्र ने बुधवार को विशेष बुलेटिन भी जारी किया है.

येलो अलर्ट जारी

इस विशेष बुलेटिन के अनुसार, 04 अप्रैल 2024 को राज्य के सरायकेला खरसावां, पूर्वी सिंहभूम से लेकर पश्चिमी सिंहभूम तक में हीट वेव की प्रबल संभावना है. इसे लेकर इन क्षेत्रों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

हीट वेव से बचाव के उपाय

05 अप्रैल 2024 को सरायकेला खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, देवघर, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज और पाकुड़ जिले के कई इलाकों में लू चलने की प्रबल संभावना व्यक्त करते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

06 अप्रैल 2024 को राज्य के सरायकेला खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, बोकारो, धनबाद, देवघर, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, साहिबगंज, गोड्डा और आसपास के जिलों में लू चलने की प्रबल संभावना है.

हीट वेव से बचाव के उपाय

07 अप्रैल को राहत मिलने की संभावना

मौसम केंद्र रांची ने अपने ताजा मौसम पूर्वानुमान में कहा है कि 7 अप्रैल 2024 को राज्य के विभिन्न स्थानों पर गरज के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिसकी गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है, जिसके कारण राज्यवासियों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है. इस दौरान राज्य में तापमान 22 डिग्री सेल्सियस से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें:मार्च में ही आग उगलने लगी धरती, झारखंड में पारा 40 डिग्री के पार, सभी जिलों में तापमान सामान्य से ज्यादा - Jharkhand weather update

यह भी पढ़ें:27 मार्च को दर्ज हुआ रांची में इस साल का सबसे गर्म दिन, बढ़ती गर्मी से लोगों को जल्द मिलेगी राहत, 30-31 मार्च को बारिश की संभावना - Jharkhand weather

यह भी पढ़ें:अप्रैल-जून में पड़ेगी झुलसाने वाली गर्मी, मध्य और पश्चिमी भाग पर सबसे बुरे प्रभाव की आशंकाः IMD - Extreme heat to scorch India

Last Updated : Apr 4, 2024, 7:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details