रांची:16 मार्च से झारखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है. आसमान में बादल छाए रहने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है, वहीं इस दौरान कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश भी हुई है. पिछले 24 घंटे में राज्य में सबसे ज्यादा बारिश पश्चिमी सिंहभूम जिले के मझगांव में हुई है, जहां 32.4 मिली बारिश दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक अधिकतम तापमान डाल्टनगंज में 34.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. वहीं न्यूनतम तापमान लोहरदगा जिले में 16.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विज्ञान केंद्र, रांची के पूर्वानुमान के मुताबिक एंटी साइक्लोनिक कंडीशन से मिली नमी और स्थानीय स्तर पर बने सिस्टम के प्रभाव से 20 मार्च तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. आज राज्य के दक्षिणी जिलों (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला खरसावां) और मध्य जिलों (रांची, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, बोकारो) में तेज हवा के साथ मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया गया है. 19 मार्च के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
18 से 20 मार्च तक आंधी चलने की संभावना
मौसम केंद्र, रांची के प्रभारी निदेशक के मुताबिक एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण बना सिस्टम कल राज्य के अधिकांश जिलों में फैल जायेगा. 18 से 20 मार्च तक एंटी-साइक्लोनिक सिस्टम के और विस्तार के कारण अधिकांश हिस्सों में आंधी और बिजली गिरने के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज हवा चलने की संभावना है. हल्की से मध्यम बारिश का भी पूर्वानुमान है. मौसम में आए बदलाव से मौसम केंद्र ने राज्य के लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलने की संभावना जताई है. हालांकि, ये भी बताया गया है कि 21 मार्च से आसमान साफ होते ही पारा फिर चढ़ेगा. जिससे लोगों को गर्मी का एहसास होगा.
मौसम केंद्र की चेतावनी
18 मार्च, 2024: झारखंड के दक्षिणी और निकटवर्ती भागों के जिलों में आंधी, 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और गरज के साथ बारिश का येलो अलर्ट