लखनऊ :बीता साल कई मायनों में अहम रहा है, खासकर सियासतदानों के लिए. कई बड़े बदलाव इस एक साल में हुए हैं. लोकसभा चुनाव के बाद नई सरकार बनी तो यूपी में विधानसभा के उपचुनाव भी 8 सीटों पर हुए. इस बीच नेताओं के कई ऐसे बयान भी आए, जिस पर सियासी घमासान मच गया. ये बयान लंबे समय तक चर्चा में रहे. कुछ बयान तो चुनावों के दौरान नेताओं के भाषण के केंद्र बिंदू में रहे. गुजरा साल अपने उतार-चढ़ाव के साथ इन चर्चित बयानों के लिए भी याद किया जाएगा. आइए नजर डालते हैं, ऐसे ही 8 खास स्टेटमेंट्स पर, जिन्होंने राजनीतिक दलों के साथ आम लोगों का भी ध्यान अपनी ओर खींचा.
'बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे': यह एक ऐसा नारा है, जिसने हरियाणा के विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाई. 5 अक्टूबर को हरियाणा में नई सरकार के लिए चुनाव हुए. माना जा रहा था कि पहले से सत्ता पर काबिज भाजपा के लिए इस बार राह आसान नहीं होगी. राजनीतिक विश्लेषक भी यही मान रहे थे कि हरियाणा में कांग्रेस की वापसी होने वाली है. हालांकि 8 अक्टूबर को जब नतीजे सामने आए तो पूरा परिदृश्य ही बदल गया. यूपी के सीएम योगी ने हरियाणा की 14 सीटों पर चुनाव प्रचार किया था, इसमें से 9 पर भाजपा को जीत मिली. योगी का दिया नारा 'बंटोगे तो कटोगे' पूरे चुनाव के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. इस नारे का असर राज्य की अन्य सीटों पर भी पड़ा. इस नारे को लेकर काफी कंट्रोवर्सी हुई, लेकिन नतीजों ने बता दिया कि इसका आम जन मानस पर गहरा असर पड़ा है. कुल 90 सीटों में भाजपा को 48 सीटें मिलीं और उसकी फिर से सत्ता में वापसी हो गई. जबकि कांग्रेस को 37 सीटें ही मिलीं. योगी का यह नारा यूपी विधानसभा उपचुनाव में भी खूब चला. 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने 7 सीटें जीत लीं. 20 नवंबर को हुए मतदान के बाद जब 23 नवंबर को परिणाम आए तो भाजपा सबसे फायदे में रही.
'मुख्यमंत्री आवास में भी शिवलिंग है, इसकी भी खुदाई होनी चाहिए':साल के जाते-जाते सपा के मुखिया अपने एक बयान से सुर्खियों में आ गए. दरअसल, संभल में 46 साल बाद कार्तकेय महादेव मंदिर मिलने के बाद अलग-अलग जिलों में धार्मिक स्थलों के मिलने का सिलसिला जारी है. इस क्रम में संभल में एक बावड़ी भी मिली है. वहां अब भी खोदाई हो रही है. इसी क्रम में अखिलेश ने 29 दिसंबर को लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस की और कहा- 'मुख्यमंत्री आवास में भी शिवलिंग है उसकी भी खोदाई होनी चाहिए'. अखिलेश यादव ने इस तंज के बाद सवाल उठाया कि राजभवन का कंस्ट्रक्शन इलीगल है, इसका नक्शा किसने पास किया, बताएं?
'जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं, वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा..नफरत-नफरत-नफरत:कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी का 1 जुलाई 2024 को लोकसभा में दिया गया बयान राजनीति के केंद्र में आ गया. राहुल गांधी ने कहा था-' हमारे महापुरुषों ने यह संदेश दिया है कि डरो मत, डराओ मत. शिवजी कहते हैं, डरो मत, डराओ मत और त्रिशूल को जमीन में गाड़ देते हैं. दूसरी तरफ जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा-, नफरत-नफरत-नफरत. आप हिंदू हो ही नहीं.' राहुल के इस बयान के विवाद हो गया. भाजपा ने इसे हिंदू धर्म का अपमान बताया. आगे आने वाले चुनावों में भी ये बयान लोगों को याद दिलाए जाते रहे.
'हनुमान जी का जन्म राजभर जाति में हुआ था':योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. चुनावों के दौरान सपा, कांग्रेस पर उनके चुटकी लेने वाले बयान सर्खियों में रहे. अब साल जाते-जाते 28 दिसंबर को वे एक बार फिर चर्चा के केंद्र में आ गए. बलिया के चितबड़ागांव में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भगवान हनुमान को लेकर कहा-'भगवान राम को अहिरावण उठा ले गया तो राजभर बिरादरी में पैदा हुए हनुमान जी ने बचाया.' उन्होंने देवताओं की जाति बताते हुए हनुमान जी को राजभर बिरादरी से जोड़ दिया.