हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

साल 2024 के विवादित बयान... जिसने सियासी गलियारों में बटोरी खूब सुर्खियां - YEAR ENDER 2024

साल 2024 में कई नेताओं और मंत्रियों के बयान न सिर्फ विवादों में बल्कि सुर्खियों में रहे हैं. एक नजर उन बयानों पर...

2024  controversial statement
2024 के विवादित बयान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 11 hours ago

चंडीगढ़:साल 2024 अपने अंतिम पड़ाव पर है. इस साल अगर हरियाणा के सियासत की बात करें तो यहां काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला. सियासी जानकारों की मानें तो हरियाणा में चुनाव के दौरान ऐसा माना जा रहा था कि सूबे में कांग्रेस की सरकार बनेगी. मतगणना के दिन शुरुआती रुझान भी कांग्रेस के पक्ष में ही थे. हालांकि कुछ ही घंटे बाद रुझान में बदलाव होता चला गया और बीजेपी भारी बहुमत से एक बार फिर सत्ता में आ गई.

साल 2024 के विवादित बयान:साल 2024 में लोकसभा और विधानसभा चुनाव दोनों ही थे. चुनाव के कारण पूरे साल नेता और मंत्री का तेवर देखने लायक रहा. इस बीच कई नेता-मंत्रियों का विवादित बयान चौंकाने वाला था. कुछ नेता अपने बयान पर बाद में माफी मांगते नजर आए, तो कुछ बाद में खुद अपने बयान पर शर्मिंदा हुए. आईए आपको बताते हैं कि इस साल किस नेता ने कौन सा विवादित बयान दिया, जो कई दिनों तक सुर्खियों में बना रहा.

अनिल विज के विवादित बयान (ETV Bharat)

अनिल विज का खड़गे पर आपत्तिजनक बयान:साल की शुरुआत हरियाणा के गब्बर के विवादित बयान से शुरु हुए. मंत्री अनिल विज ने फरवरी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि खड़गे चाहते हैं कि उनकी बिरादरी वालों को ही कांग्रेस का बूथ एजेंट बनाया जाए. दरअसल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंच से अपने भाषण के दौरान बूथ एजेंट चयन को लेकर कुत्ते से तुलना की थी.

सुरजेवाला ने ड्रीम गर्ल पर की टिप्पणी: कैथल के फरल गांव में एक अप्रैल को रणदीप सुरजेवाला पहुंचे. यहां मंच से सुरजेवाला ने कहा कि हम MLA MP क्यों बनाते हैं, ताकि वो हमारी आवाज उठा सकें, इसलिए बनाते होंगे. कोई हेमा मालिनी तो हैं नहीं कि "...." के लिए बनाते हों... कोई फिल्म स्टार तो है नहीं. हम तो हेमा मालिनी जी का भी सम्मान करते हैं क्योंकि धर्मेंद्र जी के यहां शादी कर रखी हैं, वो बहू हैं हमारी. ये कोई फिल्म स्टार तो हो सकता है, लेकिन कोई मुझे या गुप्ता जी को इसलिए आप बनाते हैं ताकि हम लोग आपकी सेवा कर सकें." रणदीप सुरजेवाला के इस बयान के बाद महिला आयोग ने नोटिस भी भेजा था. साथ ही कंगना ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी.

रणदीप सुरजेवाला के बिगड़े बोल (ETV Bharat)

मंत्री विज ने केजरीवाल को बताया गीदड़:अनिल विज ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल को रंगा गीदड़ और गंदा आमदी तक कह डाला. अनिल विज केजरीवाल के उस बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी उन्हें अपनी पार्टी में आने का दबाव बना रही है. इस पर अनिल विज ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल जैसे रंगिया गीदड़ की सच्चाई सामने आ गई है. वो जो चोला पहनकर आये थे, वो अब उतर गया है. उनके जैसे गंदे नेता को बीजेपी लेना भी नहीं चाहती.

अनिल विज का केजरीवाल को लेकर विवादित बयान (ETV Bharat)

सुरजेवाला ने बीजेपी के वोटर्स को कहा राक्षस:कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला कैथल में एक आक्रोश रैली में बीजेपी को वोट देने वालों पर भड़क गए. सुरजेवाला बीजेपी पर हमला करते हुए इतने जज्बाती हो गए कि सारे मतदाताओं को राक्षस कह डाला. उन्होंने कहा कि जो भी लोग बीजेपी को वोट करते हैं वो राक्षसी के प्रवृत्ति के लोग हैं. बीजेपी युवाओं को रोजगार नहीं दे पा रही. यहां तक कि नौकरी का मौका तक नहीं दे रही.

रणदीप सुरजेवाला के विवादित बयान (ETV Bharat)

वीरेंद्र राठौड़ ने कही कान मरोड़ने की बात:करनाल में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान घरौंडा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र राठौड़ ने विवादित बयान दिया था. कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र राठौड़ ने कहा था कि 8 अक्टूबर के बाद मुझे हिमालय जैसी चढ़ाई करनी होगी. मैं उसको करके रहूंगा और कुनबे के हिसाब से नौकरी दिलाऊंगा. हालांकि हिमालय की चढ़ाई करना काफी कठिन होगा, लेकिन मैं उसको करके रहूंगा. 8 अक्टूबर के बाद उनकी हैफेड की सभी फाइलें खोल दी जाएगी. उनके कान मरोड़ कर जांच करवाई जाएगी. उनके रिश्तेदारों की कहां-कहां पर फैक्ट्री 10 सालों के दौरान बनी है. उसकी भी जांच उनके द्वारा करवाई जाएगी और कान मरोड़ कर करवाई जाएगी.

वीरेन्द्र राठौड़ के विवादित बयान (ETV Bharat)

दर्शन पाल के बिगड़े बोल: किसान महापंचायत के बाद किसान नेता दर्शन पाल ने एक विवादित बयान दिया था.किसान नेता दर्शन पाल ने कहा कि किसान आंदोलन में किसानों ने कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने का काम किया था. लेकिन कांग्रेस पार्टी उसका फायदा नहीं उठा पाई. पंजाब की अगर बात करें तो पंजाब में आम आदमी पार्टी ने किसान आंदोलन का भरपूर फायदा उठाया है. वहां पर सत्ता परिवर्तन हुआ है.

दर्शन पाल के विवादित बयान (ETV Bharat)

बीजेपी विधायक का विवादित बयान: पुंडरी से भाजपा विधायक सतपाल जांबा ने महिला सरपंच को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि सरपंचनी को बुला दो, हमें थोड़ी फीलिंग आएगी कि कोई देखने-सुनने आया है. दरअसल मंच से विधायक ने ये बयान दिया था. विधायक ने सरपंच प्रतिनिधि से पूछा कि आप प्रतिनिधि हो तो गांव की सरपंच कहां हैं. तब सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि वो तो घर पर हैं, तभी विधायक सतपाल जांबा ने सरपंच प्रतिनिधि को बोला कि सरपंचनी को बुला दो, हमें भी थोड़ी फीलिंग आ जाएगी कि हमें भी कोई देखने आया है.

रामचंद्र जांगड़ा के विवादित बयान (ETV Bharat)

बीजेपी सांसद ने किसानों को बताया नशेड़ी: हरियाणा बीजेपी सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने किसानों को लेकर विवादित बयान दिया. रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि सिंघु बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पर बैठे किसानों के आसपास के गांव से 700 लड़कियां लापता है. साथ ही उन्होंने कहा कि साल 2021 के बाद हरियाणा में जानलेवा नशा बढ़ गया है. इतना ही नहीं रामचंद्र जांगड़ा ने पंजाब के किसानों को नशेड़ी तक कह दिया.

ये वो विवादित बयान हैं, जो साल 2024 के सियासी घमासान के बीच काफी सुर्खियों में रहे. हालांकि बाद में कई नेताओं ने अपने बयान पर माफी भी मांगे, लेकिन उनके बयानों की चर्चा गाहे-बगाहे सियासी गलियारों में होती रहती है.

ये भी पढ़ें;काफी फिल्मी है पूर्व सीएम ओपी चौटाला का सियासी सफर...पढ़ाई छोड़ की सियासत में एंट्री फिर जेल में रहकर की पढ़ाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details