फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. खबर है कि थाना धोज इलाके में एक पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. बता दें कि मृतक का शव आज 6 दिन बाद मांगर के पहाड़ों में जला हुआ और पत्थरों से दबा हुआ मिला. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल मुख्य आरोपी रवि समेत इसका एक साथी और उसकी प्रेमिका फरार चल रहे हैं. जिन्हें जल्दी गिरफ्तार किए जाने की बात पुलिस की ओर से कही गई है.
आरोपी महिला के थे अवैध संबंध: मामले की शिकायत पुलिस को देते हुए मृतक की बहन शबनम ने बताया कि उसके भाई तैयब की शादी 12 साल पहले पाखल की रहने वाली अनीशा से हुई थी. जिसके दो बच्चे भी थे. अनीशा तैयब के साथ अपने मायके में रहती थी. लेकिन इसी दौरान उसके एक रवि नाम के लड़के से अवैध संबंध हो गए. जिसे उसके भाई ने अपनी आंखों से देख भी लिया था. लेकिन उसने घर बसाने के लिए अनीशा से कहा कि वह अब यहां नहीं रहेंगे. अपनी मां के पास रहेंगे. लेकिन अनीशा नहीं मानी.
निर्मम हत्या कर आरोपी फरार: इसके बाद से अनीशा करीब 6 सालों से तैयब से अलग रह रही थी. लेकिन रवि ने शराब पिलाई और फिर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. उसके भाई को मौत के घाट उतारने के बाद हत्यारे ने उसके शव को जला दिया और फिर पत्थरों में दबाकर फरार हो गए. 6 दिन बाद आज उसके भाई का शव मिला है. वह चाहती है कि उसके भाई की निर्मम हत्या करने वाले रवि उसके दो साथी और भाभी अनीशा के खिलाफ पुलिस सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करें.
आरोपी को जल्द गिरफ्तार करेगी पुलिस: वहीं, इस मामले में थाना धोज के एसएचओ राजवीर ने बताया कि बीते सोमवार को ही मृतक तैयब के भाई शरीफ ने अपने भाई के अपहरण की शिकायत देते हुए नामजद आरोपी रवि के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. इसके बाद शक के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर आज मांगर इलाके से अधजली अवस्था में मृत तैयब के शव को बरामद किया गया है. फिलहाल वारदात के मुख्य आरोपी फरार है, उन्हें जल्दी ही गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: निवेश से मोटी कमाई का लालच देकर ठगी करने के 2 आरोपी गिरफ्तार, ऐसे ऐंठे थे 14 लाख रुपये
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद में महिला से छेड़छाड़ के बाद चेन स्नेचिंग की कोशिश, विरोध करने पर बदमाशों ने दूध डेयरी में की तोड़फोड़