ईयर एंडर 2024, बेमेतरा जिले के लिए कैसा रहा यह साल, जानिए - YEAR ENDER 2024
बेमेतरा जिले के लिए 2024 हादसों और आपदाओं का साल रहा है.
बेमेतरा जिले के लिए साल 2024 (ETV Bharat)
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 24, 2024, 8:12 PM IST
बेमेतरा : छ्त्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के लिए साल 2024 कुछ खट्टे मीठे अनुभव के साथ बीता है. 2024 में बेमेतरा जिले में कई हादसे हुए और कुछ आपदाओं का सामना भी जिले वासियों को करना पड़ा है. बेमेतरा जिलेवासियों ने साल 2024 में बाढ़, आगजनी और हादसे झेला है.
- प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद 2024 की शुरूआत अविश्वास प्रस्ताव से शुरू हुई. जहां बेमेतरा जनपद पंचायत अध्यक्ष रेवती साहू और उपाध्यक्ष मिथलेश साहू के खिलाफ सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया और कुर्सी से उतार दिया. इसके तुरंत बाद मारो नगर पंचायत के अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया. फिर नगर पंचायत नवागढ़ के पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया.
- बेमेतरा में 2024 की शुरुआत आगजनी की घटना से हुई. जिले के ग्राम कठिया कीरतपुर में बांस फैक्ट्री में आगजनी हुई. जहां फैक्ट्री में रखे बांस और उससे बने अन्य उत्पाद जलकर खाक हो गए. इस घटना में करोड़ों का नुकसान हुआ था. वहीं, फैक्ट्री में खड़े 2 बाइक और लाखों के मशीन भी जलाकर खाक हो गए थे.
- जिले में अवैध गांजा तस्करी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की थी. बेमेतरा रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में कठिया गांव के राजपूत ढाबा के पास पुलिस ने दो वाहनों को पकड़ा. जिसमें से 6 क्विंटल 28 किलो अवैध गांजा जब्त किया गया. पुलिस ने पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया था. यह कार्रवाई मध्य प्रदेश के इंदौर शहर की एनसीबी की टीम ने कार्रवाई की. पकड़े गए गांजा की अनुमानित कीमत 2 करोड़ से अधिक की थी.
- बेमेतरा जिले के मटका गांव से कामता जा रही सवारी बस सिमगा के शिवनाथ नदी के किनारे अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में सवार सभी 28 लोग घायल हो गए थे. इनमें 8 लोगों को गंभीर चोटें आई थी.
- जिले के कठिया में रविवार देर रात सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई थी. जबकि 22 लोग घायल हुए थे. अंतिम संस्कार के लिए जब एक साथ 9 लोगों की अर्थियां निकली तो पूरे गांव में मातम पसरा हुआ था. मृतकों के अंतिम संस्कार के दौरान दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल और कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल भी मौजूद रहे.
- बेमेतरा के बेरला ब्लॉक के पिरदा (बोरसी) में बारुद फैक्ट्री में धमाका हो गया था. इस धमाके से फैक्ट्री में कार्य करने वाले आठ मजदूरों की मौत हो गई थी. इस हादसे में एक मजदूर का शव बरामद किया गया था, जबकि कुल 8 लापता मजदूरों के शव टुकड़े में मिले थे. वहीं, कुल 6 मजदूर घायल हुए, जिन्हें राजधानी के अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया था.
- बेमेतरा जिले के बेरला क्षेत्र सरदा के ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में स्पंज आयरन फैक्ट्री का घेराव किया. यहां ग्रामीणों ने फैक्ट्री खुलने का विरोध किया. साथ ही ग्रामीणों ने विधायक दीपेश साहू और भाजपा के विरोध में कलेक्ट्रेट का घेराव किया था. इसके बाद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था. ग्रामीणों का कहना है कि इस फैक्ट्री से खेती किसानी प्रभावित हो रही है. फैक्ट्री के कारण धीरे-धीरे यहां की जमीन की उर्वरक क्षमता खत्म हो जाएगी.
- नवागढ़ ब्लॉक के कुंआ गांव के एक कुंए में जहरीली गैस का रिसाव होने से 3 लोगों की मौत हो गई. कुंआ के अंदर सफाई करने आत्माराम साहू नीचे उतरा. कुछ देर बाद वह बेहोश हो कर गिर गया. आत्माराम साहू को बचाने के लिए गांव के 2 अन्य लोग भी रस्सी के सहारे नीचे उतरे. वो दोनों भी जहरीली गैस की जद में आ गए. तीनों लोगों की कुएं के अंदर ही मौत हो गई. जिला प्रशासन ने SDRF की रेस्क्यू टीम को बुलाया और शव को जैसे तैसे बाहर निकाला.
- बेमेतरा के साजा ब्लॉक अंतर्गत आने वाले बेलगांव में 17 बंदरों की हत्या कर दी गई. बताया गया कि खेत की रखवाली करने वाले ने बंदरों को एयरगन से शूट किया था. मामला सामने आने के बाद साजा तहसीलदार और वन विभाग की टीम ने बेलगांव जाकर शव का पंचनामा किया. घटना की गंभीरता को देखते हुए वन प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9 के तहत अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया. वन विभाग इस केस की जांच कर रही है.
- बेमेतरा जिला में बारिश और बाढ़ की वजह से 28 करोड़ की सड़क जगह-जगह से बह गई. शिवनाथ नदी में रांका से सरदा पहुंच मार्ग के लिए बनाई गई 200 मीटर की सड़क बह गई. इससे आवागमन ठप हो गया था. सड़क बहने की वजह से लोग परेशान थे. सड़क की क्वॉलिटी पर भी सवाल उठाया जा रहा था.
- विश्व बांस दिवस 2024 के मौके पर बेमेतरा शहर के कठिया में विश्व के सबसे बड़े बांस से बने ऊंचे टावर का लोकार्पण केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया. यह लोकार्पण वर्चुअल तरीके से किया गया. बेमेतरा में भव्य सृष्टि उद्योग ग्राम कठिया की ओर से विश्व के सबसे बड़े बांस टावर का निर्माण किया गया था. एफिल टावर की तर्ज पर बने इस टावर की ऊंचाई 140 फीट है, जिसका वजन करीब 7400 किलोग्राम है. इसको बनाने में करीब 11 लाख रुपये की लागत आई है. गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में यह बांस टावर शामिल हो गया था.
- बेरला ब्लॉक के ग्राम ढाबा में 71 ग्रामीण डायरिया की चपेट में आ गए थे. हालत यह हो गई कि अस्पताल में बेड कम पड़ गए थे. बीमार ग्रामीणों को अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गाय था. डायरिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बेरला स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय थी. डॉक्टरों की टीम और 108 एंबुलेंस को गांव में तैनात किया था.
- रायपुर कवर्धा नेशनल हाईवे पर जेवरा में कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम के काफिले की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई थी. मंत्री जी को भी हादसे में गंभीर चोटें आई थी. जबकि उनका पीएसओ घायल हो गया था. बेमेतरा से रायपुर लौटते वक्त यह दुर्घटना हुई थी. तभी ग्रीन कारीडोर बनाकर मंत्री जी और अन्य घायलों को रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था.
- साल 2024 में जिले के मजगांव में रामचंद्र मंदिर की जमीन को अवैध तरीके से बेचने का मामला सामने आया था. इस मामले की शिकायत गांव वालों ने बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा से किया और जमीन की बिक्री को रद्द करने मांग की थी. जिसके बाद जमीन की सत्यापित दस्तावेज देने को लेकर बेमेतरा एसडीएम घनश्याम तंवर ने 2 पटवारी कुंदन राजपूत और सुप्रिया साहू को तत्काल प्रभाव के निलंबित कर दिया था.