नई दिल्ली: दिल्ली NCR के लोगों के लिए दिल्ली मेट्रो लाइफ लाइन मानी जाती है. दिल्ली मेट्रो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद व नोएडा और हरियाणा के बॉर्डर के जिलों फरीदाबाद व गुरुग्राम को भी दिल्ली से जोड़ती है. वर्ष 2024 की बात करें तो मेट्रो नेटवर्क में विस्तार हुआ, इसके साथ ही मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में ऐतिहासिक इजाफा हुआ. दिल्ली की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसों का बेड़ा भी बढ़ा है. रेलवे में विकास को गति मिली है. रेल यात्रियों की सुविधाओं के लिए भी काम हुए हैं. दिल्ली में परिवहन के क्षेत्र में क्या कुछ विशेष हुए जानने के लिए पढ़िए ईटीवी भारत का एक्सप्लेनर..
एक दिन में 77 लाख से अधिक यात्रियों ने किया सफर:20 अगस्त 2024 को 77,48,838 यात्रियों ने मेट्रो में सफर कर नया रिकार्ड बनाया. इससे पहले 13 अगस्त 2024 के 72 लाख यात्रियों ने एक दिन में मेट्रो में सफर किया था. अतिरिक्त मेट्रो ट्रेनों को भी सेवा में लगाया गया, जिससे भीड़ को संभाला गया. भाजपा की केंद्र सरकार ने तीसरे कार्यकाल के शुरूआती 100 दिनों में 30,700 करोड़ रुपये के मेट्रो प्रोजेक्ट को मंजूरी दी. इन परियोजनाओं का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बढ़ाना व यात्रा समय को कम करना है. अभी कुल 12 कॉरिडोर पर करीब 400 किलोमीटर के नेटवर्क पर दिल्ली मेट्रो का संचालन हो रहा है. DMRC, दिल्ली सरकार और भारत सरकार के सहयोग से और भी कॉरिडोर के निर्माण पर कार्य कर रही है.