नई दिल्लीःसाल 2024 दिल्ली के लिए कई मायनों में खास रहा. दिल्ली में इस साल सबसे ज्यादा कार्रवाई ड्रग तस्करों के खिलाफ हुई. उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा करीब दो साल पहले दिल्ली पुलिस को ड्रग तस्करों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सख्ती बरतने और अभियान चलाकर लगातार मुहिम जारी रखने के निर्देश दिए गए थे. इसके बाद से दिल्ली पुलिस और क्राइम ब्रांच ने ड्रग तस्करों के खिलाफ जमकर कार्रवाई की. कार्रवाई होने के साथ ही कई अरब रुपये की ड्रग्स भी बरामद की है और कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है. इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के ड्रग माफिया के रैकेट का गुजरात तक जाकर भंडाफोड़ किया और करोड़ों रुपये की ड्रग्स बरामद करके कई लोगों को गिरफ्तार किया है.
साल 2024 में रंग लाई दिल्ली को ड्रग्स की गिरफ्त से बाहर लाने की कोशिश, जानिए- क्या है 'ड्रग्स फ्री' कैंपेन - YEAR ENDER 2024
दिल्ली में साल 2024 में एक दिन में 5600 करोड़ रुपये कीमत की ड्रग्स पकड़ी गई. राजधानी में चलाया जा रहा है ड्रग्स फ्री दिल्ली कैंपेन
Published : Jan 1, 2025, 6:53 AM IST
ड्रग्स से युवा पीढ़ी को बचाने के लिए राजधानी दिल्ली में विज्ञापन के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है. डीटीसी की बसों में यस टू लाइफ, नो टू ड्रग्स के स्लोगन के साथ किए जा रहे प्रचार को भी देखा जा सकता है. इतना ही नहीं दिल्ली ड्रग माफिया द्वारा ड्रग तस्करी से अर्जित की गई कई संपत्तियों को भी पुलिस के द्वारा जब्त किया गया है. साथ ही कई बिल्डिंगों पर बुलडोजर भी चलाया गया है. दिल्ली पुलिस द्वारा ड्रग माफिया के खिलाफ सबसे ज्यादा कार्रवाई इस साल अक्टूबर के महीने में की गई है. इस एक महीने में ही दिल्ली पुलिस ने कई अरब रुपये की ड्रग्स को बरामद करके नष्ट किया है. आइए जानते हैं इस पूरे साल ड्रग्स माफिया के खिलाफ दिल्ली पुलिस और क्राइम ब्रांच द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में.
- ये भी पढ़ें:
- 2024 में भारतीय क्रिकेट में हुए कई बड़े कारनामे, नेतृत्व में बदलाव, खिलाड़ी मालामाल, जानिए साल का पूरा सार
5600 करोड़ रुपये की जब्त हुई थी ड्रग्स
दो अक्टूबर को दिल्ली पुलिस ने राजधानी में कोकीन (ड्रग्स) की सबसे बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता प्राप्त की थी. पुलिस द्वारा बरामद की गई 560 किलोग्राम कीमत की ड्रग्स की कीमत 5600 करोड़ रुपये बताई गई थी. दरअसल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दक्षिणी दिल्ली इलाके में छापेमारी करके यह ड्रग्स बरामद की थी. साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार भी किया था.
- 28 Dec:28 दिसंबर को नए साल के जश्न को लेकर गोवा में आयोजित होने वाली रेव पार्टी के लिए ले जाई जा रही नशीले पदार्थ चरस की बड़ी खेप को क्राइम ब्रांच की पूर्वी रेंज ने दिल्ली में पकड़ा. तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया. उनके पास से 3.68 किलोग्राम अच्छी क्वालिटी की चरस बरामद की, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये बताई गई.
- 27 Dec: दिल्ली पुलिस ने एक बड़े ऑपरेशन में तीन लोगों को गिरफ्तार कर ड्रग्स के एक बड़े सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया. यह सिंडिकेट प्रतिबंधित ड्रग्स के निर्माण और उसकी तस्करी में संलिप्त था. पुलिस ने इनके पास से लगभग एक करोड़ रुपये की ड्रग्स और अवैध फैक्ट्री में इस्तेमाल होने वाली मशीनें जब्त की.
- 17 Dec: दिल्ली पुलिस ने 11 टन नशीले पदार्थों को नष्ट किया. इस दौरान गांजा, हेरोइन, कोकीन, एलएसडी और अन्य नशीले पदार्थ नष्ट किए गए. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1700 करोड़ रुपये आंकी गई.
- 01Dec:देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस ने एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया. इस गिरोह के लोग डार्क वेब, क्रिप्टोकरेंसी और फर्जी दस्तावेजों का उपयोग कर करोड़ों रुपये की ड्रग्स की देश में तस्करी कर रहे थे. पुलिस ने इस गिरोह के मास्टरमाइंड लोकेश ढींगरा उर्फ लोकी को भी गिरफ्तार किया.
- 27 Nov: एलजी वीके सक्सेना ने एक दिसंबर से 31 दिसंबर तक ड्रग फ्री दिल्ली अभियान की शुरुआत की. इसके तहत वर्ष 2027 तक दिल्ली को पूरी तरह ड्रग फ्री रखने का लक्ष्य रखा गया.
- 26 Nov: 15 दिसंबर तक दिल्ली पुलिस ने ड्रग तस्करों के खिलाफ ऑपरेशन गरुड़ के तहत कार्रवाई करके 288 तस्करों पर शिकंजा कसते हुए उन्हें गिरफ्तार किया. साथ ही 555 किलो ड्रग्स बरामद की.
- 13 Nov: दिल्ली एयरपोर्ट पर 7 किलो हेरोइन बरामद, 29 करोड़ बताई गई कीमत
- 13 Oct: 13 अक्टूबर दिल्ली पुलिस ने गुजरात पुलिस के साथ ज्वाइंट ऑपरेशन करके गुजरात के ही भरूच जिले के अंकलेश्वर में छापा मारकर दिल्ली में ड्रग्स की सप्लाई करने वाले तस्करों की 518 किलो कोकीन जब्त की थी. इसकी कीमत पांच हजार करोड़ रुपये थी.
- 10 Oct: 10 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रमेश नगर इलाके में छापा मारकर 200 किलो कोकीन बरामद की और चार लोगों को गिरफ्तार किया था. यह कोकीन गोदाम में रखी थी. इसकी कीमत दो हजार करोड़ रुपये बताई गई थी.
- 2 Oct:दो अक्टूबर को ही तिलक नगर इलाके में दिल्ली पुलिस ने दो अफगानी नागरिकों को 400 ग्राम हेरोइन और 160 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया.
- 2 Oct: दो अक्टूबर को ही कस्टम विभाग ने आईजीआई एयरपोर्ट पर एक विदेशी लाइबेरियाई नागरिक से 24 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की डेढ़ किलो कोकीन बरामद की थी.