हजारीबाग: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा अपनी नई पार्टी का ऐलान कर चुके हैं. अब यशवंत अपनी नई पार्टी अटल मंच के जरिए बीजेपी पर आक्रामक हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी अब अटल जी के रास्ते से भटक गई है. उन्हें और उनके साथियों के लगा कि एक बार फिर से इस देश को अटल जी के सिद्धातों और उनके रास्त पर लाने की जरुरत है तो उसके लिए उन्होंने एक संगठन का निर्माण किया. सिन्हा ने साफ किया है कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे लेकिन उनकी पार्टी पूरी ताकत से साथ विधानसभा चुनाव में उतरेगी.
यशवंत सिन्हा ने ईटीवी भारत संवाददाता गौरव सिन्हा से बात करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अब बीजेपी अटल आडवाणी की पार्टी नहीं रह गई है. आज की बीजेपी अटल जी के रास्ते से भटक गई है. उन्होंने कहा कि जहां अटल जी एक मजबूत लोकशाही चाहते थे, वहीं दूसरी तरफ आज की सरकार लोकतंत्र को खत्म करने का प्रयास कर रही है. सभी संस्थाओं को मिटाने की कोशिश कर रही है.
यशवंत सिन्हा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी सभी सीमाओं को लांघ गई है और अब अगर जांच होती है तो कौन जाएगा और कौन बचेगा यह कह पाना मुश्किल है. यशवंत सिन्हा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है. वे सिर्फ सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के सहारे चुनाव जीतना चाहते हैं. केंद्र की सरकार दो बैसाखियों पर चल रही है और ये सरकार अपने पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी और देश के प्रधानमंत्री मोदी जी नही रहेंगे.