नई दिल्ली: बांग्लादेश में तख्ता पलटने के बाद हुई हिंसा में मारे गए हिन्दू अल्पसंख्यकों की आत्मा की शांति के लिए उत्तर पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार में शांति यज्ञ का आयोजन किया गया. यज्ञ का आयोजन घोंडा विधानसभा से भाजपा विधायक अजय महावर की तरफ से किया गया. इसमें स्थानीय भाजपा नेता, कार्यकर्त्ता और क्षेत्र के लोग शामिल हुए.
अजय महावर ने बताया कि बांग्लादेश में हिन्दुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है. कई निर्दोश हिंदुओं को मौत के घाट उतार दिए गए है. महिलाओं के साथ बलात्कार की भी रिपोर्ट आ रही है. लोग अपना जीवन बचाने के लिए बॉर्डर और जंगलों की तरफ भाग रहें है. उनके घरों को जलाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हो रहे हिन्दुओं पर हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगलादेश देश सरकार से अपील की है कि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.
शांति के लिए यज्ञ (ETV Bharat) अजय महावर ने कहा कि उनकी तरफ से बांग्लादेश में मारे गए हिन्दुओं की आत्मा की शांति के लिए यज्ञ का आयोजन किया गया. बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के खिलाफ हुए उग्र प्रदर्शन के दौरान बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया गया. बांग्लादेश के कई शहरों में हिन्दुओं को निशाना बनाया गया. मंदिरों को तोड़े गए, आगजनी की गई. कई बेकसूर हिन्दुओं की हत्या और महिलाओं के साथ रेप की घटना भी सामने आई है. भारत सरकार ने भी बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यकों पर हो रहे हत्या पर भी चिंता व्यक्त की है. साथ ही हिन्दू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार प्रयासरत है.
ये भी पढ़ें:बांग्लादेशियों पर भड़काऊ बयान देने वाला सत्यम पंडित गिरफ्तार, कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेजा गया
ये भी पढ़ें:बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ गाजियाबाद में प्रदर्शन, प्रदर्शनकारी बोले-विपक्ष क्यों है खामोश?