मुरैना।जिले में एक श्वान को गलत इंजेक्शन लगाने का मामला सामने आया है. जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई. श्वान मालिक ने जब पशु चिकित्सक को दिखाया, तब जाकर श्वान को गलत इंजेक्शन देने की जानकारी उसे मिली. जिसके बाद मालिक ने उस डॉक्टर के खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है.
मुरैना में पपी को लगाई गलत वैक्सीन
जानकारी के अनुसार मुरैना जिले के मिरघान गांव में रहने वाले बंटी भदौरिया पंजाब से ब्रांडेड पपी लेकर आये थे. कुछ दिन पूर्व इनके पपी की तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद मालिक मुरैना शहर के बिजली घर के पास अशोका पशु डॉक्टर के क्लिनिक पर इलाज कराने लेकर गए. जहां डॉक्टर ने पपी को वैक्सीन (इंजेक्शन) लगा दी और घर आ गए. उसके बाद पपी की तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी, तो वह ग्वालियर अस्पताल लेकर गए. जहां इलाज कराया और जांच कराई तब ग्वालियर के डॉक्टर ने बताया कि उसे गलत इंजेक्शन लगाया गया है. जिससे इसकी तबीयत बिगड़ रही है और शायद बच न पाए.
मालिक ने दर्ज कराई एफआईआर
इसके बाद मालिक बंटी भदौरिया ने गुरुवार को सिटी कोतवाली थाने आकर थाना प्रभारी अलोक सिंह परिहार को एक शिकायती आवेदन देकर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी अलोक सिंह परिहार का कहना है की 'आवेदन आया है, हम उसकी जांच करा रहे हैं. जांच के बाद ही कार्रवाई की जायेगी.'