रांची: जेएसएससी सीजीएल परीक्षा संपन्न हो चुकी है. 21 और 22 सितंबर को पूरे राज्य के 823 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया. आयोग का दावा है कि परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त रही. हालांकि, कुछ अभ्यर्थी ओएमआर सीट में कोड को लेकर चिंतित हैं. अभ्यर्थियों की इस चिंता को आयोग ने दूर कर दिया है. अगर किसी अभ्यर्थी ने ओएमआर शीट में गलती से गलत कोड भर दिया है तो उन्हें चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है.
मेरिट पर नहीं पड़ेगा असर
झारखंड कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने उन अभ्यर्थियों की चिंता दूर कर दी है, जिन्होंने ओएमआर शीट पर कोड भरने में गलती की है. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी इसके लिए बिल्कुल चिंता न करें, आयोग उसे सुधार लेगा और इससे उनकी मेरिट पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. इसके अलावा अगर किसी अभ्यर्थी को परीक्षा के दौरान किसी तरह की अनियमितता की शिकायत या रिपोर्ट है तो वह तुरंत आयोग को उपलब्ध कराए. अगर यह सही पाया गया तो आयोग इस पर आगे की कार्रवाई जरूर करेगा.
आयोग ने दी सफाई