ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: अब रिजल्ट का इंतजार, जानिए मतगणना केंद्र पर कैसी हैं तैयारियां

रांची में विधानसभा चुनाव की मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

Preparations for counting of votes for Jharkhand Assembly Elections 2024
मतगणना केंद्र (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 6 hours ago

रांची: 23 नवंबर 2024 झारखंड के लिए अहम दिन माना जा रहा है. यही वह दिन है, जब इस बार का जनादेश सामने आएगा. दो चरणों में हुए मतदान के बाद सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होते ही झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे. हालांकि, चुनाव आयोग ने पहला रुझान सुबह साढ़े नौ बजे आने की संभावना जताई है. इन सबके बीच मतगणना स्थलों पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

शुक्रवार 22 नवंबर को जिला स्तर पर बनाए गए मतगणना स्थल पर प्रशासनिक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा था. रांची जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना पंडरा स्थित बाजार समिति में होगी. बाजार समिति स्थित मतगणना स्थल पर उपायुक्त और एसएसपी द्वारा पुलिस बलों के साथ सभी मतगणना कर्मियों को ब्रीफ किया गया और अंतिम तैयारियों की समीक्षा की गई.

जानकारी देते संवाददाता भुवन किशोर झा (ईटीवी भारत)

प्रत्येक विधानसभा के लिए अलग-अलग कॉउटिंग हॉल

मतगणना स्थल पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. प्रत्येक विधानसभा के लिए अलग-अलग कॉउंटिंग हॉल बनाए गए हैं. रांची में मतगणना स्थल का जायजा लेते हुए ईटीवी भारत संवाददाता से खास बातचीत में एसएसपी रांची चंदन सिन्हा ने बताया कि थ्री लेयर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है.

मतगणना स्थल के अंदर और बाहर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. बिना पास के किसी को भी मतगणना स्थल में प्रवेश की इजाजत नहीं दी जाएगी. सुरक्षा जांच के बाद ही मतगणना स्थल में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.

उन्होंने बताया कि मतगणना कर्मियों को पानी, कलम या अन्य कोई सामान लेकर प्रवेश की इजाजत नहीं दी जाएगी. इन सबके बीच सबसे पहले सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट के जरिए वोटों की गिनती की जाएगी और फिर स्ट्रांग रूम से ईवीएम लाए जाएंगे. शाम तक मतगणना पूरी होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand Election 2024: रांची पहुंचे कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, कहा- बीजेपी तोड़फोड़ में माहिर लेकिन जनता देगी स्पष्ट जनादेश

चौंकाने वाले होंगे विधानसभा चुनाव के नतीजे! 2019 से ज्यादा सीट जीतेगी कांग्रेसः केशव महतो कमलेश

Jharkhand Assembly Elections 2024: सरकारी सुरक्षा के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ता भी स्ट्रांग रूम की कर रहे पहरेदारी

रांची: 23 नवंबर 2024 झारखंड के लिए अहम दिन माना जा रहा है. यही वह दिन है, जब इस बार का जनादेश सामने आएगा. दो चरणों में हुए मतदान के बाद सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होते ही झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे. हालांकि, चुनाव आयोग ने पहला रुझान सुबह साढ़े नौ बजे आने की संभावना जताई है. इन सबके बीच मतगणना स्थलों पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

शुक्रवार 22 नवंबर को जिला स्तर पर बनाए गए मतगणना स्थल पर प्रशासनिक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा था. रांची जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना पंडरा स्थित बाजार समिति में होगी. बाजार समिति स्थित मतगणना स्थल पर उपायुक्त और एसएसपी द्वारा पुलिस बलों के साथ सभी मतगणना कर्मियों को ब्रीफ किया गया और अंतिम तैयारियों की समीक्षा की गई.

जानकारी देते संवाददाता भुवन किशोर झा (ईटीवी भारत)

प्रत्येक विधानसभा के लिए अलग-अलग कॉउटिंग हॉल

मतगणना स्थल पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. प्रत्येक विधानसभा के लिए अलग-अलग कॉउंटिंग हॉल बनाए गए हैं. रांची में मतगणना स्थल का जायजा लेते हुए ईटीवी भारत संवाददाता से खास बातचीत में एसएसपी रांची चंदन सिन्हा ने बताया कि थ्री लेयर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है.

मतगणना स्थल के अंदर और बाहर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. बिना पास के किसी को भी मतगणना स्थल में प्रवेश की इजाजत नहीं दी जाएगी. सुरक्षा जांच के बाद ही मतगणना स्थल में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.

उन्होंने बताया कि मतगणना कर्मियों को पानी, कलम या अन्य कोई सामान लेकर प्रवेश की इजाजत नहीं दी जाएगी. इन सबके बीच सबसे पहले सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट के जरिए वोटों की गिनती की जाएगी और फिर स्ट्रांग रूम से ईवीएम लाए जाएंगे. शाम तक मतगणना पूरी होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें:

Jharkhand Election 2024: रांची पहुंचे कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, कहा- बीजेपी तोड़फोड़ में माहिर लेकिन जनता देगी स्पष्ट जनादेश

चौंकाने वाले होंगे विधानसभा चुनाव के नतीजे! 2019 से ज्यादा सीट जीतेगी कांग्रेसः केशव महतो कमलेश

Jharkhand Assembly Elections 2024: सरकारी सुरक्षा के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ता भी स्ट्रांग रूम की कर रहे पहरेदारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.