नई दिल्ली:देशभर में खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है. सरकार के साथ तमाम खेल संस्थाएं भी इस दिशा में काम कर रही है. इसी कड़ी में टोंग इल मू डॉ खेल को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के मकसद से दिल्ली ओलंपिक गेम्स 2024 का अयोजन किया गया. रोहिणी स्थित सर्वोदय विद्यालय में आयोजित इस प्रतियोगिता में सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया, जिन्होंने तमाम स्कूलों का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने खेल का प्रदर्शन किया.
दो दिवसीय इस खेल प्रतियोगिता में टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल विजेता व मेजर ध्यानचंद खेल रत्न से सम्मानित रेसलर रवि कुमार दहिया भी पहुँचे. सभी ने उनका पूरा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. रेसलर रवि दहिया ने दीप प्रज्वलन कर इस खेल प्रतियोगिता को शुरू कराया.
वहीं प्रतियोगिता में भाग लेने पहुँचे बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर इस खेल से जुड़ी प्रतिभा को भी दर्शाया. इस दौरान रवि दहिया ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है. कोविड की वजह से खेल काफी ज्यादा प्रभावित थे, अब फिर खेल शुरू हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि हमारी फेडरेशन बहुत अच्छा काम कर रही है. इसमें अपना सहयोग दें और देश के लिए खेलें.
वहीं, रवि दहिया ने छोटी-छोटी खेल प्रतियोगिताओं को लेकर कहा कि ये हमारी जड़े मजबूत करती है, जब हमारी जड़े मजबूत हो जायेगी, तब हम बड़े-बड़े टूर्नामेंटस् में देश के लिए अच्छा कर पाएंगे. इसके साथ ही रवि दहिया ने संदेश देते हुए कहा कि सभी को अपनी दिनचर्या में से खेल के लिए समय निकलना चाहिए, क्योंकि खेलने से स्वस्थ रहने के साथ-साथ आप सकारात्मक रहेंगे और नशे के दूर रहेंगे. बता दें कि इस दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में दिल्ली के अलग-अलग स्कूलों के सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया, जिनमें निजी स्कूल भी शामिल रहे.