जींद :हरियाणा की हॉट सीट बन चुकी जींद की जुलाना सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प हो चला है. अब यहां पर कुश्ती लड़ने वाली पहलवानों में चुनावी दंगल देखने को मिलेगा. पहले कांग्रेस ने रेसलर विनेश फोगाट को जुलाना से टिकट दिया. फिर सीटों पर सहमति ना बनने से अकेले चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी ने रेसलर कविता दलाल को मैदान में उतार डाला है.
रेसलर्स के बीच होगी चुनावी फाइट :आम आदमी पार्टी ने अपनी चौथी लिस्ट में जींद के जुलाना विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की उम्मीदवार विनेश फोगाट के सामने पूर्व वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) रेसलर कविता दलाल को उतारा है. कविता जुलाना के मालवी गांव की रहने वाली हैं. दिल्ली के जंतर मंतर पर महिला पहलवानों के आंदोलन का समर्थन करने वाली कविता दलाल अब विनेश फोगाट से ही चुनाव में आमना-सामना करेंगी. आंदोलन के वक्त कविता ने विनेश को लड़कियों का रोल मॉडल भी बताया था. दोनों महिला पहलवान खेल के दौरान शोषण किए जाने के आरोप लगा चुकी हैं. अब दोनों ही महिला पहलवान एक दूसरे के सामने चुनावी मैदान में फाइट करेंगी. कविता दलाल के चुनावी मैदान में आने से अब जुलाना में मुकाबला दिलचस्प हो गया है.
बीजेपी के उम्मीदवार कैप्टन योगेश बैरागी :वहीं बाकी पार्टियों की बात करें तो भाजपा ने यहां से एयर इंडिया के सीनियर पायलट रह चुके कैप्टन योगेश बैरागी को मैदान में उतारा है. सफींदो के रहने वाले कैप्टन योगेश बैरागी युवा हैं. उनकी उम्र 35 साल है. बैरागी ने चेन्नई बाढ़ आपदा के दौरान रिलीफ और रेस्क्यू उड़ानें भरी थीं. तब वे काफी ज्यादा सुर्खियों में छा गए थे. साथ ही वे कोरोना महामारी के दौरान वंदे भारत मिशन में सक्रिय रहे थे.
इनेलो के उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह लाठर :वहीं लोकसभा चुनाव के दौरान वीआरएस लेकर बीजेपी जॉइन करने वाले जीएसटी कमिश्नर डॉ. सुरेंद्र सिंह लाठर टिकट कटने के बाद इनेलो के टिकट पर चुनावी दंगल में उतरे हैं. लाठर की छवि जुलाना और आसपास के विधानसभा क्षेत्रों में समाजसेवी की है. लोगों के बीच वे कमिश्नर साहब के नाम से प्रसिद्ध हैं.