हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा की हॉट सीट जुलाना में जोरदार "दंगल", विनेश फोगाट से भिड़ेंगी रेसलर कविता दलाल - Vinesh Phogat Versus Kavita Dalal - VINESH PHOGAT VERSUS KAVITA DALAL

Wrestler Kavita Dalal will compete with wrestler Vinesh Phogat in Julana : हरियाणा की जुलाना सीट पर अब रेसलरों के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिलेगा. आम आदमी पार्टी ने यहां से रेसलर कविता दलाल को टिकट दिया है जिसके बाद अब उनका मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार और पहलवान विनेश फोगाट के साथ देखने को मिलेगा.

Wrestler Kavita Dalal will compete with wrestler Vinesh Phogat in Julana of Jind Congress AAP BJP Haryana Elections 2024
विनेश फोगाट से भिड़ेंगी रेसलर कविता दलाल (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 11, 2024, 10:48 PM IST

जींद :हरियाणा की हॉट सीट बन चुकी जींद की जुलाना सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प हो चला है. अब यहां पर कुश्ती लड़ने वाली पहलवानों में चुनावी दंगल देखने को मिलेगा. पहले कांग्रेस ने रेसलर विनेश फोगाट को जुलाना से टिकट दिया. फिर सीटों पर सहमति ना बनने से अकेले चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी ने रेसलर कविता दलाल को मैदान में उतार डाला है.

रेसलर्स के बीच होगी चुनावी फाइट :आम आदमी पार्टी ने अपनी चौथी लिस्ट में जींद के जुलाना विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की उम्मीदवार विनेश फोगाट के सामने पूर्व वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) रेसलर कविता दलाल को उतारा है. कविता जुलाना के मालवी गांव की रहने वाली हैं. दिल्ली के जंतर मंतर पर महिला पहलवानों के आंदोलन का समर्थन करने वाली कविता दलाल अब विनेश फोगाट से ही चुनाव में आमना-सामना करेंगी. आंदोलन के वक्त कविता ने विनेश को लड़कियों का रोल मॉडल भी बताया था. दोनों महिला पहलवान खेल के दौरान शोषण किए जाने के आरोप लगा चुकी हैं. अब दोनों ही महिला पहलवान एक दूसरे के सामने चुनावी मैदान में फाइट करेंगी. कविता दलाल के चुनावी मैदान में आने से अब जुलाना में मुकाबला दिलचस्प हो गया है.

आप की उम्मीदवार कविता दलाल (Etv Bharat)

बीजेपी के उम्मीदवार कैप्टन योगेश बैरागी :वहीं बाकी पार्टियों की बात करें तो भाजपा ने यहां से एयर इंडिया के सीनियर पायलट रह चुके कैप्टन योगेश बैरागी को मैदान में उतारा है. सफींदो के रहने वाले कैप्टन योगेश बैरागी युवा हैं. उनकी उम्र 35 साल है. बैरागी ने चेन्नई बाढ़ आपदा के दौरान रिलीफ और रेस्क्यू उड़ानें भरी थीं. तब वे काफी ज्यादा सुर्खियों में छा गए थे. साथ ही वे कोरोना महामारी के दौरान वंदे भारत मिशन में सक्रिय रहे थे.

बीजेपी उम्मीदवार कैप्टन योगेश बैरागी (Etv Bharat)

इनेलो के उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह लाठर :वहीं लोकसभा चुनाव के दौरान वीआरएस लेकर बीजेपी जॉइन करने वाले जीएसटी कमिश्नर डॉ. सुरेंद्र सिंह लाठर टिकट कटने के बाद इनेलो के टिकट पर चुनावी दंगल में उतरे हैं. लाठर की छवि जुलाना और आसपास के विधानसभा क्षेत्रों में समाजसेवी की है. लोगों के बीच वे कमिश्नर साहब के नाम से प्रसिद्ध हैं.

इनेलो उम्मीदवार सुरेंद्र सिंह लाठर (Etv Bharat)


हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :हरियाणा विधानसभा को भंग करने की मंजूरी, कैबिनेट की बैठक में लगी मुहर

ये भी पढ़ें :चंडीगढ़ के मकान में फेंका गया विस्फोटक, ब्लास्ट से मची सनसनी, NIA टीम मौके पर मौजूद

ये भी पढ़ें :हरियाणा में लगे भूकंप के झटके, सहम गए लोग, जानिए क्यों डोल रही धरती ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details