नई दिल्ली/नोएडा:एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स समेत तमाम प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडलिस्ट रही दिव्या काकरान ने नोएडा प्राधिकरण में नायब तहसीलदार का चार्ज संभाल लिया है. दिव्या काकरान ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.
मुजफ्फरनगर के पुरबालियान गांव की रहने वाली अंतरराष्ट्रीय पहलवान दिव्या काकरान एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2020 के 68 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाली देश की पहली महिला हैं. दिव्या काकरान ने 2017 के राष्ट्रमंडल कुश्ती चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक जीता. इसके बाद 2018 में इस पहलवान ने एशियन गेम्स और राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक हासिल किया.
दिव्या काकरान को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 2020 में देश के प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया. पूर्व में दिव्या दिल्ली के शाहदरा रेलवे स्टेशन पर सीनियर टिकट कलक्टर के पद पर तैनात थी. तब वह दिल्ली से खेलती थी, कॉमनवेल्थ गेम्स गेम्स के बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलना आरंभ किया. गुजरात के अहमदाबाद में हुए राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर यूपी की खिलाड़ी बन गई.
दिव्या ने योगी सरकार में नौकरी के लिए आवेदन किया. प्रदेश के नियुक्ति विभाग ने उन्हें नायब तहसीलदार का पद ऑफर किया था, जिसको उन्होंने स्वीकार कर लिया था. नायब तहसीलदार का पद संभालने के बाद दिव्या काकरान ने कहा कि वह गरीब की बेटी है, जिसे प्रदेश सरकार ने कॉमनवेल्थ में कांस्य जीतने पर 50 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी. उन्होंने योगी सरकार द्वारा नौकरी दिए जाने पर हर्ष जताया है. साथ ही कहा कि ओलिंपिक गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन करेंगी.