धमतरी में लाखों के जेवरात चोरी, नाबालिग सहित 2 चोर गिरफ्तार - सिहावा थाना क्षेत्र
Jewelery stolen in Dhamtari:धमतरी में कुछ दिनों पहले हुई लाखों के जेवरात चोरी मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित 2 चोर को गिरफ्तार कर लिया है. चोरों के पास से 10 किलो 213 ग्राम चांदी के जेवर मिले हैं.
धमतरी: जिले में कुछ दिनों पहले हुए उठाईगिरी मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो आरोपी को गिरफ्तार किया है.आरोपियों के पास से पुलिस ने 10 किलो 213 ग्राम चांदी के जेवरात बरामद किए हैं. जिसकी कीमत 7 लाख से भी अधिक बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक मुख्य आरोपी महासमुंद का रहने वाला है. मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया है.
जानिए क्या है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला धमतरी जिले के सिहावा थाना क्षेत्र का है. 18 जनवरी को चिराग गोलछा नथानी बेला बाजार में सोना-चांदी की दुकान लगाया था. दुकान बंद करने के बाद चांदी के जेवरात पेटी में बंद करके वो कुछ देर के लिए कहीं चला गया. वापस आया तो पेटी गायब थी. चिराग गोलछा ने इसकी शिकायत दर्ज कराई.
18 जनवरी को चिराग गोलछा नथानी ने शिकायत दर्ज कराया कि बेला बाजार में उनकी ओर से सोने-चांदी की दुकान लगाई गई थी. दुकान बंद करने के बाद चांदी के जेवरात पेटी में बंद करके वो कहीं चला गया था. वापस आकर देखा तो पेटी गायब थी. इसकी शिकायत उसने दर्ज कराई. मामले में टीम गठित कर सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. -मधुलिका सिंह, एएसपी
आरोपी गिरफ्तार:शिकायत के बाद पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महासमुंद का रहने वाला है. उसके साथ एक नाबालिग भी इस चोरी में शामिल था. पुलिस ने उसे भी हिरासत में ले लिया है.
महासमुंद में पकड़ा गया था 22 लाख से ज्यादा का सोना चांदी :महासमुंद में इंटरस्टेट चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान एक लग्जरी कार से भारी मात्रा में 28 जनवरी को सोने और चांदी के जेवर बरामद किए गए थे. चांदी की चार सिल्लियां और सोने के जेवर बरामद किए गए थे. इन जेवरों की कीमत 22 लाख 31 हजार 280 रुपये बताए गए थे.