उदयपुर.पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, तिरुपति कॉलेज ऑफ नर्सिंग व पेसिफिक कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को उदयपुर में विश्व गुर्दा दिवस मनाया गया. इस मौके पर आम लोगों को जागरूक करने के मकसद से रन फॉर किडनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के संयोजक डॉ. मोहित नरेडी ने बताया कि वर्ल्ड किडनी डे पर आम लोगों में किडनी की बीमारी को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए किडनी हेल्थ फॉर ऑल थीम पर एक मैराथन रेस का आयोजन किया गया. इसमें पेसिफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी के छात्रों सहित मेवाड़ी रनर्स के 300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिन्हे पारितोषिक व सांत्वना पुरुस्कार दिए गए. वहीं, इस मैराथन की शुरुआत नगर के फतहसागर से हुई.
पेसिफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी के चेयरमैन राहुल अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से उदयपुर के लोगों में किडनी को लेकर अवेयरनेस बढ़ेगी और लोगों का जीवन समय रहते बचाया जा सकेगा. इस दौरान यूरोलॉजिस्ट डॉ. हनवंत सिंह राठौड़ ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को किडनी की महत्ता के साथ-साथ आज की जीवनशैली में किडनी के ऊपर होने वाले दुष्प्रभावों से उन्हें अवगत कराना रहा. साथ ही उन्होंने कहा कि मानव शरीर को ठीक से काम करने के लिए किडनी का स्वस्थ होना बेहद जरूरी है. वहीं, सही खानपान और लाइफस्टाइल पर ध्यान देने से इस बीमारी से बचा जा सकता है.