जयपुर. सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ अशोक गर्ग ने बताया कि पांचवी नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे स्टडी में भारत के 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में एक स्टडी की गई थी. इस अध्ययन के जरिए देश के 707 जिलों के करीब 18 लाख लोगों के बारे में जानकारी जुटाई गई. इस जांच में सामने आया कि हमारे देश में हर चौथा व्यक्ति यानी तकरीबन 28 फीसदी आबादी हाई ब्लड प्रेशर का शिकार है. इन प्रभावित लोगों में से महज 8.5 प्रतिशत लोग ही ऐसे हैं, जिनका बीपी यानी ब्लड प्रेशर पूरी तरह से नियंत्रण में है, जबकि हाई ब्लड प्रेशर से पीड़ित आधे से ज्यादा लोग यानी 53 % लोगों को इस बात का अंदाजा भी नहीं है कि वो हाई ब्लड प्रेशर की बीमारी से ग्रसित हैं.
इस बारे में विश्व विख्यात मेडिकल जर्नल जामा नेटवर्क यानी "जर्नल ऑफ़ अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन नेटवर्क" में साल 2023 के अक्टूबर में की गई स्टडी पर एक रिपोर्ट भी प्रकाशित की गई थी. इस तरह जाहिर है कि बीपी जैसी बीमारी का दायरा वक्त के साथ कितने लोगों को अपनी जद में ले चुका है. इसके अलावा ICMR INDIAB-17 नाम की स्टडी Lancet.. Endocrine जर्नल में प्रकाशित हुई थी. इसके मुताबिक हमारे देश में 35.5% आबादी आज उच्च रक्तचाप का शिकार है. जहां तक राज्यों की बात है तो सिक्किम जैसे राज्यों में इस तरह की बीमारी का शिकार लोगों की संख्या देश में सबसे ज्यादा यानी 40 प्रतिशत के पास है. वहीं, राजस्थान में 18 फीसदी के करीब आबादी हाइपरटेंशन की मरीज है.