डीडवाना.जन्मदिन पर आपने लोगों को मिठाइयां बांटते देखा होगा. किसी पुण्यतिथि पर दान-पुण्य करते हुए देखा होगा. अपनी खुशी का इजहार करने के लिए दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए भी काफी लोगों को देखा होगा, लेकिन आज हम आपको उस शहर में लेकर जा रहे हैं, जहां ऐसे मौकों पर लोग रक्तदान करते हैं और बचाते हैं कई जिंदगियां, इसीलिए इस शहर को कहा जाता है रक्तदान की राजधानी. जी हां, हम बात कर रहे हैं "रक्तदान की राजधानी" कहे जाने वाले डीडवाना शहर की. जनसंख्या की दृष्टि से डीडवाना शहर ज्यादा बड़ा नहीं है, लेकिन यहां के लोगों का दिल बहुत बड़ा है, क्योंकि यहां के लोग दिल खोलकर रक्तदान करते हैं. यहां लोग मौका तलाशते हैं रक्तदान करने का. यही वजह है कि यहां के ब्लड बैंक से अगर आप ब्लड लेना चाहते हैं, तो बदले में आपको रिप्लेसमेंट की भी जरूरत नहीं है, क्योंकि यहां पहले से दानदाताओं की भरमार है, जो जिले की तीन चौथाई जनसंख्या की रक्त की जरूरत को भी पूरा करते हैं.
इसलिए कहते हैं रक्तदान की राजधानी : डीडवाना में रक्तदान का जज्बा लोगों के लिए जुनून बन गया है. कहीं भी रक्तदान शिविर हो, सभी जाति और धर्म के लोग रक्तदान करने पहुंच जाते हैं और अपने लहू से इंसानियत की अटूट डोर बांध रहे हैं. रक्तदान के मामले में डीडवाना पूरे राजस्थान में पहले पायदान पर है. डीडवाना में हर साल औसतन 50 रक्तदान शिविर लगते हैं, जिनमें 3000 यूनिट से भी ज्यादा रक्त का संग्रहण किया जाता है. रक्तदान करने में शहर की कई स्वयंसेवी और सामाजिक संस्थाएं अग्रिम पंक्ति में रहती हैं, तो वहीं अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के जन्मदिन के मौके पर रक्तदान करने का चलन भी बढ़ा है. इसके अलावा दिवंगत साथियों और रिश्तेदारों की याद में भी रक्तदान शिविरों में बढ़ोतरी हुई है. इसी जज्बे और हौसले के कारण डीडवाना को "रक्तदान की राजधानी" कहा जाता है.