जयपुर.जिले के जोबनेर में स्थित श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय में सोमवार को विश्व मधुमक्खी दिवस मनाया गया. यहां कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बलराज सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मीठी क्रांति के माध्यम से मधुमक्खी पालन के क्षेत्र को बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
डॉ सिंह ने वर्तमान आंकड़ों के आधार पर कहा कि देश में 2.5 लाख मधुमक्खी पालक हैं तथा 35 लाख बी बॉक्स हैं. इस साल देश में रिकॉर्ड शहद उत्पादन 1 लाख 35 हजार मेट्रिक टन रहा. राजस्थान की बात करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान तिलहन उत्पादन का कटोरा होने के कारण मधुमक्खी पालन में महत्वपूर्ण स्थान रखता है. मधुमक्खी से 20-25 प्रतिशत उपज में बढ़ोतरी होती हैं. शहद में 80-85 प्रतिशत कार्बोहाइड्रेट, 15-17 प्रतिशत पानी, 0.3 प्रतिशत प्रोटीन, 0.2 प्रतिशत राख और अमीनो-एसिड, फिनोल, पिगमेंट और विटामिन भी सूक्ष्म मात्रा में मौजूद होते हैं.