भोपाल:एम्स भोपाल में 18 से 24 नवंबर 2024 के बीच वर्ल्ड एंटीबायोटिक अवेयरनेस वीक का आयोजन किया रहा है. इस अभियान का उद्देश्य एंटीबायोटिक के सही उपयोग और एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस के खतरों के बारे में लोगों को जागरूक करना है. इसके अंतर्गत 22 नवंबर 2024 को गो ब्लू अभियान के तहत एम्स भोपाल के अस्पताल और प्रशासनिक भवनों को नीली रोशनी से रोशन किया जाएगा. जिससे एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाई जा सके. गो ब्लू, एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा अभियान शुरू किया गया है.
एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस गंभीर वैश्विक स्वास्थ्य समस्या
एम्स भोपाल के निदेशक डॉ. अजय सिंह ने बताया कि एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस एक गंभीर वैश्विक स्वास्थ्य समस्या है और इसे सामूहिक प्रयासों से ही कम किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि एम्स भोपाल जागरूकता बढ़ाने, स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षित करने और एंटीबायोटिक के सही उपयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत है. इस सप्ताह एम्स भोपाल स्वास्थ्य कर्मियों और आम जनता को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित कर रहा है.