झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024: लोकतंत्र के महापर्व में मीडिया की भूमिका अहम! निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाईः मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी - Election Workshop

Election Workshop for media in Ranchi.चुनाव आयोग स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए लगातार कार्यक्रम चला रहा है और लोगों को जागरूक कर रहा है. इसके तहत झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में मीडिया के लिए एक कार्यशाला आयोजित की गई. जिसमें चुनाव में मीडिया की भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी गई.

http://10.10.50.75//jharkhand/18-March-2024/jh-ran-06-electionworkshop-7210345_18032024211040_1803f_1710776440_738.jpg
Workshop For Media In Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 19, 2024, 2:12 PM IST

रांची: लोकसभा आम चुनाव 2024 राज्य में निष्पक्ष और स्वच्छ माहौल में कराने के लिए राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. इसे लेकर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने मंगलवार को रांची में मीडिया के लिए कार्यशाला का आयोजन किया. लोकतंत्र और चुनाव में मीडिया की भूमिका को बेहद अहम बताते हुए के रविकुमार ने कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान के इस महापर्व का हिस्सा बने इसके लिए मीडिया की भूमिका बेहद खास हो जाती है. के रविकुमार ने कार्यशाला के दौरान कहा कि मतदाताओं को बिना किसी प्रलोभन के और नैतिक मतदान के लिए उन्हें मताधिकार के प्रयोग के लिए जागरूक करने में मीडिया अपनी महती भूमिका निभा सकता है.

आदर्श आचार संहिता अनुपालन कराने और मतदाताओं को जागरूक करने में मीडिया की भूमिका अहम

मीडिया कार्यशाला में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने इलेक्शन खर्च मॉनिटरिंग के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की और भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा इस संबंध में जारी दिशा-निर्देशों से मीडिया प्रतिनिधियों को अवगत कराया. वहीं अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह ने कहा कि आदर्श आचार संहिता अनुपालन कराने में भी मीडिया अपनी भूमिका निभा सकता है. सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देव दास दत्ता ने निर्वाचन से संबंधित विभिन्न मामलों को लेकर चर्चा की तो उप निर्वाचन पदाधिकारी (मुख्यालय) संजय कुमार ने मीडिया से संबंधित फेक न्यूज़, पेड न्यूज जैसे विभिन्न विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस दौरान सिस्टम एनालिस्ट एसएन जमील ने निर्वाचन आयोग के विभिन्न आईटी एप्लीकेशन के उपयोग के बारे में जानकारी मीडियाकर्मियों को दी.

मतदान केंद्रों पर उपलब्ध हों मतदाताओं के लिए मूलभूत सुविधाएंः के रवि कुमार

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी को यह निर्देश दिया है कि वह लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सभी मतदान केंद्रों पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के तहत न्यूनतम सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि पदाधिकारी अपने क्षेत्राधीन सभी मतदान केंद्रों में इन उपलब्ध सुविधाओं का भौतिक निरीक्षण करें.

निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों और कर्मियों के विरुद्ध करें त्वरित कार्रवाई

उन्होंने कहा कि निर्वाचन के कार्य में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों और कर्मियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करना जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुनिश्चित करें और उसकी जानकारी दें. के रविकुमार मंगलवार को सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकरियों और निर्वाचन कार्य से जुड़े अन्य संबंधित पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे. बैठक में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (जेईपीसी) के अध्यक्ष आदित्य रंजन, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, ओएसडी गीता चौबे, सभी जिलों के निर्वाचन से संबंधित पदाधिकारियों सहित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के पदाधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें-

लोकसभा चुनाव का रण: शहरी क्षेत्र में वोटिंग बढ़ाने के लिए नगर प्रशासकों को दी गई विशेष जिम्मेदारी, बूथ पर दी जाएंगी बुनियादी सुविधाएं

वोटर को जागरूक करेगा संस्कारी मास्टर जी अभियान, सोशल मीडिया पर छाया चुनाव आयोग का वीडियो सीरीज

झारखंड में मतदाता सूची प्रकाशित, लोकसभा चुनाव में पहली बार वोट करने वाले युवा मतदाताओं की संख्या अधिक

ABOUT THE AUTHOR

...view details