धनबादः धनसार थाना क्षेत्र अंतर्गत बीसीसीएल की विश्वकर्मा प्रोजेक्ट का कार्य स्थानीय पार्षद मेनका सिंह के नेतृत्व में लोगों ने बाधित कर दिया. कार्य बाधित होने के बाद लोडिंग डंप में ट्रक लोडिंग का कार्य करने वाले मजदूर आक्रोशित हो गए. थोड़ी देर के लिए स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई. दोनों ओर से जमकर बवाल हुआ. जानकारी मिलते ही सीआईएसएफ की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया. लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया.
स्थानीय पार्षद मेनका सिंह के नेतृत्व में लोगों ने पानी और प्रदूषण की समस्या को लेकर विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में काम बंद करा दिया. निवर्तमान पार्षद मेनका सिंह ने मीडिया को बताया कि स्थानीय लोगों के पानी और प्रदूषण की समस्या को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है.
बीसीसीएल प्रबंधन क्षेत्र के एक तालाब में पानी नहीं दे रहा है. साथ ही प्रदूषण को रोकने के लिए पानी का छिड़काव भी नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा प्रोजेक्ट के मैनेजमेंट के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन और यह लड़ाई आगे भी जारी रहेगी. क्योंकि यहां के स्थानीय लोगों को पानी के लिए काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. लगभग 10 हजार की आबादी बस्ती के पास स्थित तालाब के पानी का उपयोग में करते हैं.
बीसीसीएल मैनेजमेंट से मांग करते हैं कि तालाब को पानी से भरा जाए और प्रदूषण की समस्या से निजात दिलाने की पहल की जाए. साथ ही रास्तों पर भी पानी का छिड़काव कराया जाए, ताकि धूल के कारण लोगों को परेशानी न हो सके.
वहीं दूसरी पक्ष से मजदूर सुमन हांसदा ने बताया कि आज सुबह से ही गुड्डू सिंह के समर्थकों ने कांटा का काम रोक दिया है. कांटा से ही यहां के स्थानीय लोगों की रोजी-रोटी चलती है. आज काम बाधित कर दिया गया है. मुझे उन लोगों से कोई शिकायत नहीं है, लेकिन हमारा काम क्यों बंद करा दिया गया. पानी और प्रदूषण को लेकर लड़ाई लड़नी ही थी तो मैनेजमेंट से बात कर सकते थे. कांटा को बंद करना कहीं से भी उचित नहीं है. मजदूर लोडिंग का काम करते हैं. लोडिंग कार्य पूरी तरह से बाधित हो चुका है.