झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

BCCL के विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में बवाल, पार्षद के नेतृत्व में काम बंद कराने पहुंचे ग्रामीण, मजदूरों ने किया जमकर विरोध - BCCL VISHWAKARMA PROJECT

बीसीसीएल के विश्वकर्मा प्रोजेक्ट का कार्य बंद कराए जाने पर दो पक्षों के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई. खबर में जानिए पूरा मामला.

BCCL Vishwakarma Project
बीसीसीएल की विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में काम बंद कराए जाने का विरोध जताते मजदूर. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 4 hours ago

धनबादः धनसार थाना क्षेत्र अंतर्गत बीसीसीएल की विश्वकर्मा प्रोजेक्ट का कार्य स्थानीय पार्षद मेनका सिंह के नेतृत्व में लोगों ने बाधित कर दिया. कार्य बाधित होने के बाद लोडिंग डंप में ट्रक लोडिंग का कार्य करने वाले मजदूर आक्रोशित हो गए. थोड़ी देर के लिए स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई. दोनों ओर से जमकर बवाल हुआ. जानकारी मिलते ही सीआईएसएफ की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया. लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया.

स्थानीय पार्षद मेनका सिंह के नेतृत्व में लोगों ने पानी और प्रदूषण की समस्या को लेकर विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में काम बंद करा दिया. निवर्तमान पार्षद मेनका सिंह ने मीडिया को बताया कि स्थानीय लोगों के पानी और प्रदूषण की समस्या को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है.

बीसीसीएल की विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में काम बंद कराए जाने का विरोध जताते मजदूर. (वीडियो-ईटीवी भारत)

बीसीसीएल प्रबंधन क्षेत्र के एक तालाब में पानी नहीं दे रहा है. साथ ही प्रदूषण को रोकने के लिए पानी का छिड़काव भी नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा प्रोजेक्ट के मैनेजमेंट के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन और यह लड़ाई आगे भी जारी रहेगी. क्योंकि यहां के स्थानीय लोगों को पानी के लिए काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. लगभग 10 हजार की आबादी बस्ती के पास स्थित तालाब के पानी का उपयोग में करते हैं.

बीसीसीएल मैनेजमेंट से मांग करते हैं कि तालाब को पानी से भरा जाए और प्रदूषण की समस्या से निजात दिलाने की पहल की जाए. साथ ही रास्तों पर भी पानी का छिड़काव कराया जाए, ताकि धूल के कारण लोगों को परेशानी न हो सके.

पानी और प्रदूषण की समस्या से निजात की मांग को लेकर प्रदर्शन करते ग्रामीण. (फोटो-ईटीवी भारत)

वहीं दूसरी पक्ष से मजदूर सुमन हांसदा ने बताया कि आज सुबह से ही गुड्डू सिंह के समर्थकों ने कांटा का काम रोक दिया है. कांटा से ही यहां के स्थानीय लोगों की रोजी-रोटी चलती है. आज काम बाधित कर दिया गया है. मुझे उन लोगों से कोई शिकायत नहीं है, लेकिन हमारा काम क्यों बंद करा दिया गया. पानी और प्रदूषण को लेकर लड़ाई लड़नी ही थी तो मैनेजमेंट से बात कर सकते थे. कांटा को बंद करना कहीं से भी उचित नहीं है. मजदूर लोडिंग का काम करते हैं. लोडिंग कार्य पूरी तरह से बाधित हो चुका है.

मजदूर सुमन हांसदा ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांटा बंद करने का एक ही मकसद है स्थानीय पार्षद मेनका सिंह के पति गुड्डू सिंह को प्रति टन रंगदारी चाहिए. इसलिए हम सब ही उनके खिलाफ विरोध में उतरे हैं.

ये भी पढ़ें-

सीआईएसएफ टीम पर कोयला चोरों का हमलाः कई राउंड हवाई फायरिंग कर जान बचाकर भागे जवान - Coal thieves attack CISF

धनबाद में आउटसोर्सिंग कंपनी की हैवी ब्लास्टिंग से कई घर क्षतिग्रस्त, विरोध करने पर लोगों पर लाठीचार्ज और फायरिंग, आधा दर्जन लोग घायल - Heavy blasting in Dhanbad

धनबाद बीसीसीएल निचितपुर कार्यालय के सामने जंगलपुर के विस्थापितों ने किया प्रदर्शन, पानी की समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग - Protest In Dhanbad

ABOUT THE AUTHOR

...view details