गिरिडीहः मुफ्फसिल थाना इलाके के मोहनपुर में एक युवक का शव मिला है. शव फैक्ट्री के ठीक पीछे नाले में मिला है और युवक के चेहरे और सिर पर जख्म के निशान हैं. चेहरे पर जो जख्म वह मछलियों की वजह से होने की बात कही जा रही है. वहीं सिर पर लगे जख्म की पड़ताल हो रही है. मृतक मुफ्फसिल थाना इलाके के कोपा निवासी 40 वर्षीय भीम भुईयां था.
इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने बताया कि भीम फैक्ट्री में ही काम करता था. गुरुवार की रात वह काम करने गया था. इस बीच शुक्रवार को पता चला कि उसकी लाश नाले में मिली है. इधर मामले की सूचना पर मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने महतोडीह पिकेट से पुलिस पदाधिकारी को भेजा और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम करवाया गया. मुफ्फसिल पुलिस का कहना है कि शव मिला है, अब मृतक खुद ही नाले में गिरा था या इसके पीछे की वजह क्या है इसकी पड़ताल की जा रही है.
नकदी समेत तीन लाख की चोरी